खबर फिली – Pushpa 2 Release: एडवांस बुकिंग में ही ‘पुष्पा 2’ ने जाहिर कर दिए अपने इरादे, पहले दिन 200 करोड़ से ज्यादा पक्के! – #iNA @INA

आखिर इंतजार खत्म होने वाला है… साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की मच अवेटिड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ कल रिलीज के लिए तैयार है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रीलीला और फहद फासिल भी दिखने वाले हैं. फिल्म से जुड़ी हर अपडेट आपको हम दे रहे हैं. ‘पुष्पा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार परफॉर्म कर रही है. रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म दुनियाभर में 235 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर ये बात सच होती है तो पुष्पा की आंधी में सबकुछ उड़ने वाला है.

फिल्म के गाने और ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया है. वहीं हाल ही में मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट करके दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म के मेकर्स ने देखने और सुनने में असर्मथ लोगों के लिए पुष्पा 2 के मेकर्स ने खास इंतजाम करते हुए ग्रेटा और मूवीबफ एक्सेस ऐप्स पर ऑडियो डिटेल और क्लोज कैप्शन के साथ फिल्म को दिखाने का प्लान बनाया है. ऐसे में पुष्पा हर दिल तक पहुंचने के लिए तैयार है. पुष्पा 2 दुनियाभर में साढ़े 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो कि एक बहुत बड़ा नंबर है. इससे पहले इंडिया में कोई भी फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिलीज नहीं हुई है.

पुष्पा 2 का क्रेज

पुष्पा 2 का क्रेज इस कदर है कि बहुत ही तेजी से एडवांस में इस फिल्म के टिकट बिक रहे हैं. पुष्पा 2 के X अकाउंट पर Book My Show App का एक स्क्रीनशॉट री-शेयर किया किया गया है, जिसके अनुसार सिर्फ एक घंटे में इस फिल्म के 80 हजार से ज्यादा टिकट सिर्फ Book My Show पर बुक हुए हैं. इसके अलावा और भी कई साइट के जरिए बुकिंग जारी है. अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए फैन्स बेकरार हैें.

बॉक्स ऑफिस पर रूल करेगा पुष्पा?

पुष्पा 2 को लेकर अल्लू अर्जुन के तमाम फैन्स एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुष्पा 2 ट्रेंडिंग में टॉप पर है. #Pushpa2 के साथ अब तक 2 लाख 71 हजार पोस्ट हो चुके हैं. ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करके अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कई भारतीय फिल्मों को पहले से ही पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुष्पा अपने ऑपनिंग डे में ही सारे रिकॉर्ड्स को तोड़कर वाकई बॉक्स ऑफिस पर रूल करती नजर आएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News