खबर फिली – Pushpa 3 Rampage: ‘पुष्पा 2’ के बाद फिर धमाका करेंगे अल्लू अर्जुन, धमाकेदार होगी आगे की कहानी – #iNA @INA

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ उस इंसान के स्ट्रगल की कहानी थी, जिससे बचपन में ही उसका नाम छीन लिया जाता है. एक गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर से लाल चंदन की तस्करी करने वाले सिंडिकेट के मुखिया बनने तक का पुष्पा राज का सफर हमें इस फिल्म के पहले पार्ट में देखने को मिला था. फिल्म के पार्ट 2 में यानी ‘पुष्पा: द रूल’ में पुष्पा नेशनल नहीं इंटरनेशनल तस्कर बन गया. फायर से ‘वाइल्ड फायर’ बन चुका पुष्पा अपनी मां का खोया हुआ सम्मान भी उन्हें वापस दिलाता है. फिर सवाल उठता है कि अब इस कहानी में क्या बचा है. तो आइए आपको बताते हैं कि पुष्पा 3 में ऑडियंस को क्या कुछ देखने मिल सकता है.

‘पुष्पा 3’ की कहानी की शुरुआत फिर एक बार जापान से होगी. अगर आपने ‘पुष्पा: द राइज’ देखी है, तो आपको पता होगा कि इस कहानी की शुरुआत जापान से ही हुई थी, जहां कहा गया था कि ये कहानी की शुरुआत नहीं ये कहानी का क्लाइमेक्स है. जापान, वो जगह है जहां सूरज सबसे पहले उगता है. जापान के लोगों में शादी का एक रिवाज बहुत मशहूर है. वहां दूल्हा अपनी दुल्हन को महंगे तोहफे देता है. इन तोहफ़ों में गिटार जैसे दिखने वाला एक जापानी बाजा भी शामिल होता है. ये बाजा जापान में बहुत ज्यादा महंगा होता है. ये महंगा इसलिए होता है, क्योंकि ये रक्त चंदन की लकड़ी से बनता है, जो जापान के आस-पास कहीं पर भी नहीं मिलता.

आगे बढ़ेगी पुष्पा की कहानी

पुष्पा के पार्ट 1 में हमने देखा कि पुष्पा सिंडिकेट का हेड बन गया और चंदन डीलर के पास पहुंचाने का काम संभालने लगा. फिर पार्ट 2 में पुष्पा खुद ही इंटरनेशनल डील करने लगा. पार्ट 3 में पुष्पा अपना लाल चंदन लेकर सीधे जापान पहुंचने वाला है और इस बात का हिंट मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ के पहले ही शॉट में दे दी है. अब बात करते हैं ‘पुष्पा 3’ के प्लॉट की.

बढ़ जाएंगे पुष्पा के दुश्मन

‘पुष्पा 3’ एक प्रतिशोध की कहानी होगी. इस बार पुष्पा के दुश्मन उससे प्रतिशोध लेने की कोशिश करेंगे. इस दुश्मनी की शुरुआत पुष्पा पार्ट 2 में कर चुका है और फिल्म के पार्ट 3 में पुष्पा के दुश्मन उसे खत्म करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. फहद फासिल और जगपति बाबू के साथ पुष्पा को अपनी अगली फिल्म में एक नया दुश्मन मिलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा की ‘पुष्पा 3’ में एंट्री हो सकती है. लेकिन इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है. अब ‘फैमिली मैन’ बना पुष्पा अपने इन दुश्मनों से कैसे लड़ेगा, ये देखने के लिए हमें ‘पुष्पा 3 रैम्पेज’ का इंतजार करना होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News