खबर फिली – Raj Kapoor First Colour Film: ये थी राज कपूर की पहली कलर फिल्म, दुनियाभर में छापे थे इतने करोड़ – #iNA @INA

इंडियन सिनेमा के फेमस और लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की इस 14 दिसंबर 100वीं जन्मतिथि मनाई जा रही है. कपूर फैमिली इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड है और इसी सिलसिले में फैमिली के कुछ खास लोग हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने दिल्ली पहुंचे थे. राज कपूर ने कम उम्र में ही फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करना भी शुरू कर दिया था. राज कपूर किसी फिल्म को डायरेक्ट करते थे तो उस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उसमें डूब जाते थे.

राज कपूर जब पर्दे पर आते थे तब लोगों की निगाहें उनपर टिकी रहें, वो ऐसा अभिनय करते थे. उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘शोमैन’ कहा जाता था. राज कपूर ने एक ऐसी फिल्म बनाई जो दोस्ती और प्यार के रिश्ते को एक्सप्लेन करती है. ये उनकी पहली कलर फिल्म थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, इसका नाम ‘संगम’ (1964) था.

राज कपूर की पहली कलर फिल्म थी ‘संगम’

18 जून 1964 को फिल्म संगम रिलीज हुई थी, जिसे राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का निर्माण महबूब स्टूडियोज और फिल्मीस्तान कंपनी ने किया था. इस फिल्म में ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गई जो राज कपूर, वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार के बीच फिल्माई गई थी. राज कपूर के निर्देशन में बनी ये पहली कलर फिल्म थी, जिसने न सिर्फ अच्छी कमाई की, बल्कि लोगों का दिल भी जीता था.

Sangam 1964

फिल्म संगम का पोस्टर

फिल्म के गानों ने उस समय रेडियो पर अपनी धाक जमा ली थी. फिल्म संगम की शूटिंग वेनिस, पेरिस और स्विटजरलैंड में हुई थी और इसे भारत की पहली ऐसी फिल्म माना जाता है, जिसकी ज्यादातर शूटिंग विदेश में हुई.

‘संगम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या था?

1964 में आई इस फिल्म के लीड एक्टर्स में राज कपूर थे और उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई थी और लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म संगम का बजट 80 लाख रुपए था, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8.80 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने भारत में 7.80 करोड़ का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News