खबर फिली – Raj Kapoor: सुबह उनकी रात होती थी… उनकी वजह से लगी अंडा-टोस्ट खाने की आदत- पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर को किया याद – #iNA @INA

पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर के आरके बैनर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वो खुद को आरके बैनर का प्रोडक्ट बताती हैं. राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर पद्मिनी कोल्हापुरे सिंटा सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) के साथ मिलकर फिल्म इंडस्ट्री के इस लीजेंडरी कलाकार को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देने वाली हैं. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा की हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा कि हम दोनों खाने के बहुत शौकीन थे. मुझे लगता है कि मुझे खाने का शौक राज अंकल की वजह से ही लगा. हम दोनों को कई चीजें पसंद थीं. जैसे उनका सुबह का नाश्ता. उन्हें अंडा टोस्ट बहुत पसंद था. उनकी वजह से मुझे अंडा टोस्ट खाने की आदत लगी. वो सुबह सोने से पहले अंडा टोस्ट खाते थे. दरअसल, सुबह उनकी रात हो जाती थी. तो सुबह अंडा टोस्ट खाकर वो सो जाते थे. वहां से ही मुझे भी सुबह अंडा टोस्ट खाने की आदत लग गई. वो और उनकी पत्नी कृष्णा आंटी (कृष्णा कपूर) अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते थे.

अपनी एक्ट्रेस की करते थे खातिरदारी

आगे पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि जब हम बंगलुरु में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वो हर सुबह मुझे एमटीआर में लेकर जाते थे. वहां 8 बजे नाश्ता खत्म हो जाता था. तो हम 6 बजे उठकर वहां जाते थे. हम दोनों वहां जाते थे और बैठकर आराम से नाश्ता करते थे. वो अपनी सभी एक्ट्रेस को खिलाने लेकर जाते थे और मैं भी उनमें से एक थी.

राज कपूर के साथ पहली मुलाकात

राज कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात हो याद करते हुए पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा,”आमतौर पर जब लोग राज कपूर जैसे महान कलाकार को पहली बार मिलते थे, तब उन्हें डर लगता था. लेकिन मैं जब राज कपूर से मिली थी, तब मैं खुद एक बच्ची थी. लेकिन बाद में बड़ी होने के बाद मुझे इन चीजों का एहसास हुआ कि मैं कितने महान इंसान से मिली थी.

ऑडियंस उनकी कुछ फिल्में नहीं कर पाईं हजम

पद्मिनी कोल्हापुरे का कहना है कि राज कपूर का फिल्में बनाने का अंदाज औरों से कई ज्यादा अलग था. वो अपनी टाइम से आगे की फिल्में बनाते थे. लेकिन ऑडियंस उनकी कुछ फिल्में हजम नहीं कर पाईं. आज उनकी वो फिल्में जो टाइम से आगे थीं, वो कल्ट फिल्में बन गईं हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे, अपनी दोस्त पूनम ढिल्लों के साथ मिलकर राज कपूर के लिए ट्रिब्यूट प्लान कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि राज कपूर का परिवार भी इस जश्न में शामिल होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News