खबर फिली – Raj Kapoor: जब राज कपूर ने मधुबाला से की थी पूनम ढिल्लों की तुलना, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा – #iNA @INA

पूनम ढिल्लों ने अपनी दोस्त पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ मिलकर राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट प्लान किया है. CINTAA के सहयोग से आयोजित किए गए इस इवेंट में राज कपूर की फिल्मों के सदाबहार गाने गाए जाएंगे. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में पूनम ढिल्लों ने राज कपूर के साथ हुई उनकी पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर ने उनकी तुलना मधुबाला की खूबसूरती से की और उस पल उन्हें ये एहसास भी नहीं हुआ था कि फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज कलाकार ने उनकी तारीफ की है.

पूनम ढिल्लों ने कहा कि राज कपूर ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने मधुबाला के बाद कोई खूबसूरत चेहरा देखा है, तो वह आपका है. लेकिन सच कहूं तो उस समय मैं महज 16 साल की थी. मुझे तब बिलकुल भी नहीं लगा था कि ये कोई बड़ी बात है. मैं बहुत यंग थी, मुझे तो ये समझ में नहीं आया कि ये राज कपूर के मुंह से निकले हुए शब्द हैं और ये असल में बहुत बड़ी बात है. फिर मुझे किसी ने समझाया कि तुम्हें पता है, उन्होंने क्या कहा है? उन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस से तुम्हारी तुलना की है, तब भी ज्यादा समझ नहीं आया था. लेकिन बड़े होने के बाद समझ गई थी कि मैं सच में भाग्यशाली हूँ कि उन्होंने मधुबाला जैसी महान एक्ट्रेस से मेरी तुलना की.

अब समझ आई राज कपूर की बात

आगे पूनम ढिल्लों बोलीं, आज जब भी मैं इस बारे में सोचती हूं, तो मुझे खुशी मिलती है, गर्व होता है और एक तरह का सुकून मिलता है कि राज कपूर ने मेरे लिए कुछ अच्छी बातें बोलीं. इस बातचीत के दौरान पूनम ढिल्लों ने बताया कि राज कपूर का डांटने का भी एक अलग तरीका था. वो बाकी लोगों की तरह एक्टर्स को सबके सामने नहीं डांटते थे.

डांटने का अलग तरीका

आगे पूनम ढिल्लों ने कहा कि वो होता है ना ‘बहू को डांटना होता है, लेकिन डांटते बेटी को हैं.’ वैसे ही राज अंकल भी करते थे. वो कभी अपने एक्टर्स को डांटते नहीं थे. लेकिन गुस्सा आया तो वो उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को डांटते थे. यानी उन्ही की फिल्म का एक गाना है ‘समझने वाले समझ गए’ जो न समझे वो अनाड़ी है. दूसरे को डांट लगने से तीसरे की तरफ वो बात सही से पहुंच जाती थी, जिससे जो बदलाव राज कपूर चाहते थे, वो अगली बार देखने भी मिलते थे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science