खबर फिली – राज कपूर के पोते रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए कितनी मोटी फीस वसूलते हैं – #iNA @INA
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. कपूर फैमिली 14 दिसंबर को धूमधाम से इस खास दिन को मनाने वाली है. कपूर फैमिली की इस समय चौथी पीढ़ी चल रही है, जो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. चौथी पीढ़ी में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर हैं, जो फिल्म लाइन से जुड़े हैं. रणबीर का नाम हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया था.
रणबीर कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं. इस वजह से रणबीर बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं. राज कपूर की लेगेसी को रणबीर कपूर आगे ले जा रहे हैं और ये कपूर फैमिली के लिए गर्व की बात है.
राज कपूर के पोते रणबीर कपूर की फीस
रणबीर कपूर की पिछली तीन फिल्में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अमूमन किसी फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं. हालांकि, अपनी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ के लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपये की फीस ली थी. बताया जाता है कि फिल्म को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपनी फीस कम कर दी थी. ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. रणबीर इन दिनों ‘रामायण’ पर बिजी हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो इस फिल्म के लिए 75 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर का फिल्मी करियर
2007 में आई फिल्म ‘सावरिया’ से रणबीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. रणबीर की पहली हिट फिल्म ‘बचना ऐ हसीनो’ (2008) थी.साल 2011 में फिल्म ‘रॉकस्टार’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई और रणबीर कपूर के काम को खूब सराहना मिली. रणबीर इसके बाद अपनी एक्टिंग से खुद को साबित करते गए. उन्होंने अब तक ‘बर्फी’, ‘वेकअप सिड’, ‘रॉकेट में पॉकेट’, ‘तमाशा’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘संजू’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘एनिमल’ जैसी बेहतरीन फिल्में दीं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में
रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणबीर भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म दो पार्ट्स में दिवाली-2026 और दिवाली-2027 पर रिलीज होगी. इसके अलावा रणबीर की आने वाली फिल्मों में ‘एनिमल पार्क’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.
Source link