खबर फिली – Rajinikanth Birthday: रजनीकांत की वो 5 हिंदी फिल्में, जो कभी नहीं हो पाईं रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट – #iNA @INA

पहले पैन इंडिया स्टार रजनीकांत हैं, जिन्हें लोग थलाइवा के नाम से भी जनते हैं. इनकी फिल्मों को दूसरे देश में भी खूब प्यार मिलता है और पूरे भारत में रजनीकांत की फैन फॉलोविंग है. रजनीकांत का नाम सबसे ज्यादा भाषाओं की फिल्में करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. रजनीकांत ने कई हिंदी फिल्में कीं जो सुपरहिट भी रहीं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी की जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं.

12 दिसंबर 1950 को रजनीकांत का जन्म हुआ और आज वो अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. रजनीकांत ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हिंदी में भी रजनीकांत ने गोविंदा, अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी जैसे स्टार्स के साथ हिट फिल्में दीं.

रजनीकांत की ये फिल्में कभी नहीं हुईं रिलीज

हिंदी दर्शकों को रजनीकांत का स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन करना काफी पसंद आता है. ‘चालबाज’, ‘हम’, ‘भगवान दादा’ और ‘अंधा कानून’ के अलावा भी हमें रजनीकांत की और फिल्में देखने को मिलतीं, लेकिन जिन फिल्मों के बारे में यहां बताया जा रहा वो कभी रिलीज ही नहीं हुईं.

View this post on Instagram

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

‘तू ही मेरी जिंदगी’ (1990)

बीएमबी प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में शम्मी कपूर, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और श्रीदेवी भी अहम रोल में नजर आए. फिल्म में रजनीकांत का भी बड़ा रोल था लेकिन बाद में ये फिल्म बंद हो गई.

‘टकराव’ (1986)

शत्रुघ्न सिन्हा, अनीता राज, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा और सुष्मा सेठ के साथ रजनीकांत की ये फिल्म भी बनाई गई थी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्यूसर्स में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.

‘शिनाख्त’ (1988)

अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, सुजाता मेहता और परेश रावल समेत इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में थे. फिल्म बनने के बाद ये ‘गंगा जमुना सरस्वती’ जैसी लगी, इसलिए इसे रिलीज नहीं किया गया.

‘घर का भेदी’ (1990)

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म को भी बंद कर दिया गया था. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद प्रोड्यूसर्स ने फिल्म बंद करने की भी घोषणा की थी.

‘रास्ता पत्थरों का’ (1984)

इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन बी सुभाषा के किया ने किया. मिड-डे के मुताबिक, फिल्म के कुछ पार्ट का शूट हुआ लेकिन बाद में बंद कर दिया गया.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science