खबर फिली – राम तेरी गंगा मैली, मेरा नाम जोकर, श्री 420… राज कपूर की इन कल्ट फिल्मों की स्क्रिप्ट किसने लिखी – #iNA @INA
राज कपूर बेहतरीन एक्टर के तौर पर तो जाने ही जाते थे, लेकिन वो एक अच्छे फिल्ममेकर भी थे. उनकी ज्यादातर फिल्में किसी न किसी गंभीर मुद्दे पर होती थी, लेकिन उनके पास उसे पेश करने का इतनी अच्छा तरीका था कि लोग उनकी फिल्मों को पसंद करते थे. राज कपूर को फिल्मी दुनिया के शोमैन के नाम से जाना जाता था. आज यानी 14 दिसंबर को उनकी 100वीं जयंती है, इस मौके पर आइए उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
राज कपूर उस समय में वूमन सेंट्रिक फिल्में बनाते थे, जो आजकल ट्रेंड बन चुका है. राज कपूर की फिल्मों की कहानी से लेकर उसके गाने तक लोग खूब पसंद करते थे, बताया जाता है कि उनकी फिल्मों की कहानी और गाने लिखने के पीछे भी कई सारे दिलचस्प किस्से छिपे होते थे. राज कपूर ने वैसे तो कई सारी फिल्में की, इनमें से दो फिल्में ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘श्री 420’ सबसे ज्यादा चर्चा में था. इनमें से एक फिल्म की कहानी खुद राज कपूर ने ही लिखी थी.
राम तेरी गंगा मैली
‘राम तेरी गंगा मैली’ की बात की जाए, तो ये फिल्म साल 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मंदाकिनी और राज कपूर के बेटे राजीव कपूर थे. रिलीज होने के बाद ये फिल्म विवादों में तो थी, लेकिन इस फिल्म ने रिलीज वाले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म की कहानी की बात करें, तो राज कपूर ने इस फिल्म की कहानी से पहले इसके गाने सेलेक्ट कर लिए थे या यूं कहे तो गाना सुनने के बाद ही राज कपूर ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी. गाने के बोल ‘एक राधा एक मीरा, दोनों ने श्याम को चाहा, अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो’ थे, जो कि एक्टर को काफी पसंद आया था.
मेरा नाम जोकर
दूसरी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ है, जो कि लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरा. इस फिल्म की कहानी ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखी है, उन्होंने राज कपूर की कई फिल्मों की कहानी लिखी है. लिखने के दौरान ये फिल्म इतनी लंबी हो गई थी कि इस फिल्म में दो इंटरवल रखा गया था. ये फिल्म राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमें उनके बेटे ऋषि कपूर ने डेब्यू किया था. फिल्म को बनाने में 6 साल का समय लगा था और कहा जाता है कि राज कपूर ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था. फिल्म रिलीज होने के बाद फ्लॉप साबित हुआ. साल 1980 में इस फिल्म को वापस से रिलीज किया गया, उस वक्त ये क्लासिक फिल्म बन गई.
श्री 420
मेरा जूता है जापानी, प्यार हुआ इकरार हुआ… जैसे एवरग्रीन गानों वाली राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ साल 2955 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राज कपूर का किरदार ‘लिटिल ट्रैम्प’ से प्रेरित था. इस फिल्म की कहानी भी ख्वाजा अहमद अब्बास ने ही लिखी थी, लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में राज कपूर और नरगिस का छाता वाला सीन आज भी आइकॉनिक माना जाता है.
Source link