खबर फिली – Ramayan: राम का किरदार निभाकर मैं…’रामायण’ पर रणबीर कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, वो बता दिया जो सब जानना चाहते हैं – #iNA @INA

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण के बारे में मेकर्स ने अभी बेहद कम जानकारियां आधिकारिक तौर पर शेयर की हैं. हालांकि लंबे वक्त से इस फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है. नितेश तिवारी के निर्तेशन में बन रही ‘रामायण’ के बारे में अब खुद रणबीर कपूर ने ही अहम जानकारी साझा की है. रणबीर हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दाह में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में स्पीकर के तौर पर शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने ‘रामायण’ पर खुलकर बात की.

इस फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर फिल्म के बारे में चर्चा करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “फिलहाल मैं रामायण में काम कर रहा हूं, जो कि एक बेहतरीन कहानी है. मेरे बचपन का दोस्त नमित मल्होत्रा जो कि बेहद पैशिनेट है वो इस फिल्म को बना रहे हैं. इसमें बेहतरीन कलाकार हैं, सभी क्रिएटिव लोग जुड़े हैं. क्रू शानदार है. इसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं.”

पहले पार्ट की शूटिंग पूरी

इस मौके पर रणबीर कपूर ने ये भी बता दिया कि ‘रामायण’ के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा, “इसके दो पार्ट होने वाले हैं. मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए एक सपने जैसा है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है. ये बताता है कि भारतीय संस्कृति है क्या. साथ ही ये परिवार के डायनैमिक्स और पति-पत्नी के डायनैमिक्स के बारे में भी है.

कब आएगी फिल्म?

रामायण पर बन रही ये फिल्म साल 2026 और 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पिछले महीने ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ की तारीख का ऐलान किया था. फिल्म में सनी देओल और केजीएफ स्टार यश के होने की भी बात कही जा रही है. हालांकि अब तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यश फिल्म में रावण और सनी देओल हनुमान के रोल में होंगे. फिल्म में टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science