खबर फिली – ‘बिग बॉस 18’ में रैप का तांडव, सलमान खान के शो में रफ्तार और इक्का की एंट्री – #iNA @INA
सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों सुर्खियों में है. यूं तो हर दिन टेलिकास्ट होने वाला एपिसोड लोगों को पसंद तो आता ही है, लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिलता है. इस एपिसोड में सलमान आते हैं और वो कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं. कई बार वीकेंड का वार में कुछ खास मेहमान भी आते हैं. 1 नवंबर के एपिसोड में भी दो स्टार्स शिरकत करने वाले हैं.
वो दो स्टार्स कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर रैपर रफ्तार और इक्का हैं. ये दोनों एक साथ बतौर गेस्ट इस शो में एंट्री करने वाले हैं. एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों सलमान के सामने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते हैं, “यहां आ रहे हैं आपके दो बड़े ही पॉपुलर और वर्सेटाइल आर्टिस्ट रफ्तार और इक्का.”
‘बिग बॉस’ में क्यों आ रहे इक्का-रफ्तार
उसके बाद दोनों एंट्री करते हैं और सलमान खान के सामने परफॉर्म करते हैं. उसके बाद दोनों सलमान को अपने शो और उसमें आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं. दरअसल, ये दोनों ‘बिग बॉस’ में अपने टीवी रिएलिटी शो ‘हसल 4’ को प्रमोट करने आने वाले हैं.
मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “होगा रैप का तांडव और बीट्स से वार. जब सलमान के साथ होंगे इक्का और रफ्तार.” ‘हसल’ एक टैलेंट बेस्ड रिएलिटी शो है. यहां कई सारे कंटेस्टेंट आते हैं और अपना हनुर दिखाते हैं. रफ्तार और इक्का इस शो के जज हैं.
‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट
करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे जैसे स्टार्स इस शो का हिस्सा हैं. हर दिन शो में में कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिलती है. अदिती मिस्त्री भी कुछ समय पहले इस शो में शामिल हुई थीं. हालांकि, 14 दिन में ही वो इस शो से बाहर हो गईं.
Source link