खबर फिली – किसपर भड़क पड़ीं साई पल्लवी? रामायण की सीता ने दी कानून की धमकी – #iNA @INA
अपनी सोम्यता और सादगी के लिए जानीं जाने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी को गुस्सा आ गया. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने फिल्म ‘रामायण’ के लिए उनके नॉन-वेज छोड़ने की अफवाह पर कमेंट किया है. साई ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों पर एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने इन अफवाहों के सिरे से खारिज किया और कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों को फैलाने या सच मानने से पहले सोचना चाहिए.
साई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा नोट लिखते हुए अपनी बात रखी. साई ने लिखा, ‘जब भी मैं सोशल मीडिया पर कोई गलत खबर देखती हूं, तो ज्यादातर मेरी कोशिश रहती है कि उसे नजर अंदाज करके चुप रहूं. लेकिन लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं भी कुछ झूठी खबरों पर अपना रिएक्शन दूं, क्योंकि झूठ लगातार फैलाया जाता है और ये रुकता नहीं है.
साई ने क्या कहा?
साई ने आगे लिखा, ‘सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा अक्सर मेरी फिल्मों की रिलीज, अनाउंसमेंट्स या मेरे करियर के यादगार पलों के आसपास होता है. तो, अगली बार जब मैं किसी फेमस पेज या मीडिया को ऐसा करते हुए देखूंगी, तो मुझे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. अब आपको ये भी बताते हैं कि आखिर साई ने ऐसा क्यों कहा और ये पूरा मामला है क्या?
Most of the times, Almost every-time, I choose to stay silent whenever I see baseless rumours/ fabricated lies/ incorrect statements being spread with or without motives(God knows) but its high-time that I react as it keeps happening consistently and doesnt seem to cease; https://t.co/XXKcpyUbEC
— Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) December 11, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साई, एक्टर रणबीर कपूर की साथ अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वो माता सीता के किरदार में नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी इस फिल्म की कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसी बीच, एक तमिल दैनिक ने अपनी खबर में कहा था कि साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ के लिए मांसाहारी खाना छोड़ चुकी हैं. इसके अलावा, ये भी दावा किया गया था कि जब भी एक्ट्रेस ट्रैवल करती हैं, तो वो केवल वेज खाना ही पसंद करती हैं. जहां तक बात रही उनके वेज या नॉनवेज खाने की तो, एक इंटरव्यू में भी साई ने कहा था कि वो हमेशा के लिए शाकाहारी हैं. उनसे ये सहन नहीं होता जब किसी जानवर की मौत होती है.
Source link