खबर फिली – सलमान ने ऐश्वर्या की हमशक्ल लड़की को बनाया था हिरोइन… बहन के स्कूल से निकालकर फिल्म के सेट पर पहुंचाया – #iNA @INA

भाईजान सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों के करियर बनाए हैं. उन्होंने कई लोगों को ना सिर्फ दूसरा मौका दिया है, बल्कि कई लोगों को उनकी लाइफ का पहला सुनहरा चांस भी दिया है. सलमान ने जिन्हें मौका दिया, आज उनमें से कई लोग इंडस्ट्री में अभी भी काम कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो अब कहां हैं किसी को भी पता नहीं है. साल 2005 में आई फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव की एक्ट्रेस की भी यही कहानी है.

हम बात कर रहे हैं स्नेहा उल्लाल की. स्नेहा ने जिस दौर में अपनी पहली फिल्म की थी, उस वक्त नेपोटिज्म और लॉन्चिंग लोगों के लिए इतना बड़ा मसला नहीं होता था. वो किसी भी न्यू कमर का स्वागत करते थे और काफी सारे लॉन्च सफल होते थे. स्नेहा को उनके सपनों का लॉन्च मिला था. उन्होंने सलमान खान के साथ डेब्यू किया था और रातोंरात खूब लाइमलाइट हासिल की थी. लेकिन ये लाइमलाइट उनको बहुत दिनों तक मिली नहीं.

लकी: नो टाइम फॉर लव से किया था डेब्यू

स्नेहा उल्लाल ने साल 2005 में आई फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने एक टीनेज लड़की का किरदार निभाया था जो एक वॉर जैसी सिच्यूएशन में फंस जाती है. स्नेहा ने लकी नेगी का किरदार निभाया था. लकी जो एक 17 साल की स्कूल जाने वाले लड़की है रशिया में अपने माता-पिता के साथ रहती है, और अचानक कुछ ऐसा होता है कि वहां वॉर जैसे हालात बन जाते हैं. लकी के माता-पिता किसी तरह, वहां से निकल जाते हैं, लेकिन वो वहीं फंस जाती है, और ऐसे ही उसकी मुलाकात होती है आदित्य से. लकी, इन दोनों की ही कहानी है. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस वक्त स्नेहा ने ये फिल्म की थी उस वक्त वो 17 साल की ही थीं.

स्नेहा को ये फिल्म मिली भी एक इत्तेफाक से थी. ये उन दिनों की बात है जब सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती थीं. सलमान थे कि ऐश जैसी हर सूरत पर मर मिटने को तैयार थे. सलमान ने ऐसे ही स्नेहा अपनी बहन अर्पिता के स्कूल में देखा और बस सिर्फ 17 साल की उम्र में सलमान ने उन्हें अपने ख्यालों की मल्लिका बना दिया. सलमान ने 17 साल की स्नेहा को उनकी पहली फिल्म में कास्ट किया, हालांकि, फिल्म सलमान के होने के बावजूद भी कुछ खास कमाल नहीं पाई. हां, लेकिन फिल्म के गानें तो आज भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छाए हुए हैं.

वापसी करने जा रही हैं स्नेहा

स्नेहा ने इसके बाद हिंदी फिल्मों को छोड़ तेलगु फिल्मों की राह पकड़ ली और वहां काफी फिल्में कीं. हालांकि, बॉलीवुड से इसके बाद वो गायब हो गईं. अब स्नेहा बतौर लीड हीरोइन फिल्म साको 363 से बड़े परदे पर धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रही हैं. पर्यावरण, पेड़ों और जीव जंतुओं की रक्षा के लिए राजस्थान के बिश्नोई समाज की बहादुर नायिका अमृता बिश्नोई के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म साको 363 का टीजर रिलीज कर दिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News