खबर फिली – सलमान खान ने कर दी ये 3 गलतियां, तो साउथ वाले भी नहीं बचा पाएंगे डूबती नैया! बजट निकालना हो जाएगा मुश्किल! – #iNA @INA

अगले 2 साल सलमान खान के लिए बहुत जरूरी हैं. यही वजह है कि वो तगड़ी प्लानिंग कर रहे हैं. ‘टाइगर 3’ ने कमाई तो की, पर जो उम्मीद थी उस पर खरा नहीं उतर सकी. अब भाईजान का पूरा फोकस ‘सिकंदर’ और एटली वाली पिक्चर पर है. इन दोनों ही फिल्मों के लिए उन्होंने साउथ फिल्ममेकर्स के साथ हाथ मिलाया है. सलमान खान अच्छी तरह से समझते हैं कि इस वक्त ऑडियंस की डिमांड क्या है? ऐसे में बदलाव और नए अंदाज के साथ वापसी करने में कुछ गलत नहीं है. पर फिर भी ऐसा बहुत कुछ है, जो सलमान खान को नुकसान पहुंचा सकता है.

सलमान खान की फिल्म में किस लेवल का एक्शन होगा? कितना ड्रामा और इमोशंस दिखेंगे. यह ऐसे प्वाइंट हैं, जो लोग कहीं न कहीं प्रिडिक्ट कर लेते हैं. पर इस बार यह सब होने के चांस थोड़े कम हैं. अपने स्टाइल में एक नया तगड़ा लगाकर सलमान खान भी लौटना चाहेंगे. पर ‘सिकंदर’ और एटली की फिल्म पर काम करते वक्त उन्हें इन बातों का खास ध्यान रखना होगा.

ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी!

  • नए स्टाइल को अपनाना: अब क्योंकि सलमान खान साउथ फिल्ममेकर्स के साथ हाथ मिला रहे हैं, तो उनका एक अलग और नया स्टाइल फिल्म में शामिल होगा. ऐसे में सलमान खान को अपने पुराने अंदाज के साथ ही नए स्टाइल को भी अपनाना होगा. न तो डायरेक्टर्स का एक्स्ट्रा और नयापन काम आएगा और न सल्लू भाई का पुराना अंदाज. इस बार सबकुछ बराबर रखना जरूरी है. खासकर सलमान खान कैसे नए स्टाइल को अपनाएंगे, यह जरूरी है. सब एकदम ऑरिजिनल लगना चाहिए, ओवर लगा तो जनता रिजेक्ट कर देगी.
  • कहानी में बदलाव नहीं: ऐसा कहा जाता रहा है कि सलमान खान अपने हिसाब से स्क्रिप्ट में काफी बदलाव करवाते हैं. अगर उन्हें लगता है कि यह बेहतर नहीं है, जनता उनसे कुछ और मांग कर रही है, तो बदलाव करना गलत नहीं. पर इससे कुछ नया ट्राई नहीं कर पाएंगे. इस बार उन्हें ध्यान रखना होगा कि लोग पुरानी कहानी और एक ही तरह की स्टोरी से बोर हो चुके हैं. अब उन्हें कुछ नया देखना है, जो बेशक पुराने सलमान खान की रेगुलर स्टोरी में से एक न हो. पर मजेदार होना चाहिए.
  • एक्स्ट्रा मसाला नहीं: सलमान खान यह तो मानते हैं कि साउथ वालों का अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी पिछली फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, वो कुछ नया ट्राई करने का पक्का सोचेंगे और यहीं असली गेम खराब हो जाएगा. नया दिखाने के चक्कर में अगर पिक्चर में ओवर ड्रामा, इमोशंस, एक्शन और वीएफएक्स में फंस गए, तो नुकसान झेलने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा. क्योंकि लोग सबकुछ बराबर चाहते हैं. कुछ भी ओवर हुआ, तो मामला खराब हो सकता है.

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science