खबर फिली – 3 दिन में दो-दो सलमान खान आएंगे! ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के बाद ‘सिकंदर’ ला रहा बड़ा सरप्राइज – #iNA @INA
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के लिए दिसंबर बेहद खास है. इस साल वो एक बार बड़े पर्दे पर आ चुके हैं, पर कुछ ही देर के लिए. अब बारी है दूसरे कैमियो का. क्रिसमस पर वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ आ रही है. इसमें उनका कैमियो होने वाला है. पर असली धमाका इस फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद होगा. 27 दिसंबर को भाईजान का बर्थडे है और इस दिन के लिए तगड़ी प्लानिंग हो रही है.
सलमान खान इस वक्त ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं. उनका पूरा फोकस फिल्म पर है. जल्द ही पिक्चर की शूटिंग खत्म करने के लिए तेजी से काम निपटा रहे हैं. दरअसल सलमान खान की फिल्म को ईद 2025 में रिलीज करना है. उससे पहले साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान के फैन्स के लिए सरप्राइज प्लान किया है.
10 दिन बाद क्या होने वाला है?
सलमान खान पिछले 6 महीने से लगातार ‘सिकंदर’ का शूट कर रहे हैं. मेकर्स जनवरी तक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करना चाहते हैं. इसी बीच पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, सलमान खान के बर्थडे पर ‘सिकंदर’ का टीजर लाने की प्लानिंग हो चुकी है. 27 दिसंबर को भाईजान 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में साजिद नाडियाडवाला इस दिन को और खास बनाने वाले हैं.
रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म का टीजर तैयार हो चुका है. बस थोड़ा बहुत एडिटिंग वर्क बचा हुआ है.सलमान खान के बर्थडे के दिन खूब सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है. दरअसल इस फिल्म का बैकग्राउंड संतोष नारायणन ने दिया है, जो प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘डबल एक्सएल’ पर भी काम कर चुके हैं. नए साल से पहले ही ‘सिकंदर’ के टीजर के साथ मेकर्स माहौल सेट करना चाहते हैं. मार्च यानी ईद 2025 में फिल्म रिलीज होगी, उससे पहले ही मेकर्स प्रमोशंस शुरू करने के लिए अभी से प्लान बना रहे हैं.
3 दिनों में दिखेंगे 2 सलमान खान
25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है. 27 दिसंबर को सलमान खान का बर्थडे है. ऐसे में सलमान खान का फिल्म में कैमियो होने वाला है. यानी 25 को फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे. इसके तीसरे दिन बर्थडे पर ‘सिकंदर’ का टीजर आएगा. यानी एक नहीं, दो-दो सलमान खान आ रहे हैं.
Source link