खबर फिली – एक साथ एक फिल्म में काम करेंगे सलमान, शाहरुख और आमिर खान, बस यहां पेंच फंस रहा है – #iNA @INA
बॉलीवुड में यूं तो कई सुपरस्टार्स है, लेकिन सबसे बड़े सुपरस्टार तो खान की तिकड़ी यानि आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को ही माना जाता है. इन तीनों ने अपने करियर में ऐसी बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जो सालों बाद आज भी देखने पर नई जैसी ही लगती हैं. चाहे भले ही इन तीनों ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फैंस के दिल में एक कसक बरकार है कि कब इन तीनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने को मिलेगा. अब आमिर खान ने इसी बारे में बात की है.
आमिर खान हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. अभिनेता ने अपनी तमाम फिल्मों के बारे में कई बातें बताईं. इस दौरान उन्होंने खुद बताया कि लगभग छह महीने पहले उनकी सलमान खान और शाहरुख खान से एक फिल्म बनाने को लेकर बात हुई थी.
आमिर खान ने खुद किया खुलासा
आमिर खान ने कहा, “मैंने उन दोनों से कहा कि अगर हमने साथ में मिलकर एक फिल्म नहीं बनाई तो शायद यह बहुत दुखद होगा. इसको लेकर शाहरुख और सलमान दोनों बहुत एक्साइटेड थे और सहमत थे कि हां वाकई ऐसा होना चाहिए. हम तीनों एक साथ, शायद यह जल्द होगा. लेकिन अभी तक हमें इसके लिए सही स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है. हमें साथ में फिल्म करने के लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट का बेसब्री से इंतजार है. और हम तीनों साथ में आने के लिए बहुत उत्सुक हैं.” आमिर की इस बात से साफ है कि वो तीनों एक साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर पेंच फंस रहा है.
तीनों खान के एकसाथ नजर आने पर करीना कपूर भी एक्साइटेड
इससे पहले करीना कपूर भी तीनों खान को एक साथ फिल्म में देखने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आई थीं. द वीक को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा था, “ये सब टाइम पर डिपेंड करता है कि उन तीनों को कौन एकसाथ कास्ट करता है और एक अच्छी फिल्म बनाता है.”
तीनों खान की अपकमिंग फिल्में
तीनों खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान साल 2026 में आने वाली ‘किंग’ नाम की फिल्म पर बिजी चल रहे है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा दिखने वाले हैं. वहीं सलमान अगले साल ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बिजी हैं. ये फिल्म भी अगले साल ही रिलीज होगी.
Source link