खबर फिली – Sanchita Basu की ट्रेंडिंग वेब सीरीज मचा रही धमाल, 5 मिलियन फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी – #iNA @INA

बिहार की बेटी संचिता बसु इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल में हिंदी में डेब्यू करने वाली संचिता की वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे तो संचिता पहले से ही सोशल मीडिया का पॉपुलर चेहरा थीं लेकिन ओटीटी की दुनिया मे कदम रखते ही संचिता के सितारे बुलंदियों पर आ गए हैं. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल में रिलीज हुई वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” में संचिता ने सान्विका चौहान का किरदार निभाया है. सिरीज में दबंग परिवार से आने वाली संचिता बुलेट चलाती व फायरिंग करती भी नजर आ रही हैं. लव, ड्रामा व धोखा के इस ट्रायंगल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इस वेब सीरीज की शूटिंग लखनऊ में हुई है. इस कहानी को कमल पांडे द्वारा लिखा गया है तो वहीं इसका निर्देशन श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा किया गया है. ठुकरा के मेरा प्यार सीजन वन को 19 एपिसोड में रिलीज किया गया है तो वहीं दूसरे एपिसोड की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है.

टिकटॉक एप पर शॉर्ट वीडिओज बनाकर अपना करियर शुरू करने वाली संचिता ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इससे पहले उनकी मूवी “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” भी रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. संचिता बसु मूल रूप से सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड की निवासी हैं, हालांकि उनका भागलपुर में भी मकान है और बचपन से ही वे यहीं रह रही हैं. भागलपुर के ही माउंट कार्मल स्कूल से उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की. महज 20 साल की संचिता ने पहले साउथ की फिल्मों में और अब हिंदी वेब सीरीज में काम कर स्टारडम हासिल किया है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर संचिता के रील खूब वायरल होते रहे हैं और अब भी उनके लाखों चाहने वालों को उनकी नई वीडियो का इंतजार रहता है. इंस्टाग्राम पर भी संचिता के 4.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं जो एक आसाधारण बात है.

हाल के दिनों में disney+ hotstar पर रिलीज हुई वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” की वजह से ट्रेंड कर रहीं बिहार की अभिनेत्री संचिता बसु से TV9 की टीम ने भी बातचीत की. संचित ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. जब रील्स स्टार्ट किया था तब भी लोगों का खूब प्यार उन्हें मिला था और कहीं ना कहीं मन में था कि बहुत प्यार मिलेगा लेकिन इतना ज्यादा मिलेगा ये उन्होंने नहीं सोचा था. उन्हें अच्छे मैसेज व कॉमेंट्स आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि सब की मेहनत रंग लाई है. फिल्म में जिस तरह का प्यार मां-पिता से मिला है उसी तरह का प्यार उन्हें असल जिंदगी में भी मिलता रहा है. लेकिन वेब सीरीज में संविका जितनी बदमाश व जिद्दी रही हैं उतनी संचिता बसु नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि रियल जिंदगी में वे अपनी फिलिंग्स को भी एक्सप्रेस नहीं कर पाती हैं.

रियल जिंदगी में संचिता बसु ने किसी के प्यार को ठुकराया है?

संचिता से ये सवाल पूछा गया कि क्या रियल लाइफ में उन्होंने कभी किसी के प्यार को ठुकराया है. इस सवाल पर संचिता ने बेहद ही रोमांचक कहानी सुनाई. सबसे पहले संचिता ने बताया कि उन्होंने किसी के प्यार को ठुकराया नहीं है और वे अभी तक शुद्ध सिंगल हैं. उन्होंने बताया- ‘जब मैं स्कूल लाइफ में थी और टिकटॉक पर वीडियोज बनाती थी तब पिता की उम्र का एक व्यक्ति रोजाना मेरे घर के बाहर आकर खड़ा हो जाता था. रोज मुझसे मिलने की तमन्ना रखे रहता था. स्कूल तक भी मेरा पीछा किया करता था. ऐसा लगता था कि शायद कोई फेक कॉल या वीडियो के जरिए उनसे संचिता बनकर बात करता हो, लेकिन बाद में उन्हें विश्वास हुआ कि वो मैं नहीं थी.

Sanchita Basu Actress (1)

वहीं एक दफा एक ट्रक ड्राइवर भी संचिता के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ था कि उसने संचिता बसु की टैटू अपने सीने पर बनवा ली थी, और हर किसी को कहता था की संचिता मुझसे प्यार करती है. एक साल पहले यह खबर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही थी. आगे संचिता ने बताया- मुझे ऐसा पति चाहिए जो मुझे और मेरी फैमिली को उसी तरह एक्सेप्ट करे जिस तरह मैं हूं. जिस लड़के के सामने मुझे एक्टिंग ना करना पड़े वह लड़का मुझे पसंद है. मैं अपनी पढ़ाई को कभी नहीं छोडूंगी क्योंकि एक्टिंग करने में भी पढ़ाई का बहुत बड़ा योगदान है. अगर आप सभी चीज के बारे में नॉलेज रखते हैं तभी आप सही से डायलॉग डिलीवरी भी कर पाते हैं. पॉलिटिक्स में जाने के सवाल पर संचिता ने कहा कि अभी मैं अपने करियर पर फोकस कर रही हूं लेकिन आगे कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. अपने फिल्मी लाइफ में संचिता ने बिहार के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ भी काम करने की इच्छा जताई है.

ये भी पढ़ें- Zakir Hussain: घर के बर्तनों से बनाते थे धुन, 11 साल की उम्र में पिता से सीखा तबला, जीते 3 ग्रैमी अवॉर्ड

संचिता की सक्सेस में किसका है अहम योगदान?

संचिता ने बताया कि उनके अब तक के करियर में जो सक्सेस मिली है उसमें किसका बड़ा योगदान रहा है, एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा- आखिर करियर में मेरी पहली कैमरा मैन व मेरे सक्सेस में हमेशा साथ देने वाली मेरी मां हैं. मैं क्या ही बोलूं. मां का कोई धन्यवाद भी तो नहीं कर सकता, उनके लिए जितना भी बोलूं वो कम है. सभी की मां अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करती हैं लेकिन मुझे लगता है कि मेरी मां ने 100% से भी ज्यादा मुझे दिया है, इस वेब सीरीज के सूट के दौरान भी हर पल मम्मा मेरे साथ खड़ी रहीं. मेरे पीछे मम्मी के साथ-साथ सभी ने बलिदान दिया है. मेरी छोटी बहन, मेरे पापा, क्योंकि मम्मी मेरे साथ मुंबई व हर जगह रहती हैं और वहां बहन व पापा अकेले रहते हैं तो सभी ने मेरे लिए सैक्रिफाइज किया है. आगे संचिता ने बताया कि मेरे घर में अभी मेरी शादी की बात नहीं होती है लेकिन समय आने पर मैं शादी जरूर करूंगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News