खबर फिली – संध्या थिएटर केस: आज की रात जेल में ही रहेंगे अल्लू अर्जुन, सुबह होगी रिहाई – #iNA @INA

हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जून को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है, लेकिन आज की रात उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह 7 बजे जेल से रिहा किया जाएगा. आज की रात अल्लू अर्जुन चंचलगुडा जेल के मंजीरा बैरक में रहेंगे.

चार दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर गए थे. अल्लू अर्जुन के आते ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसकों के आपस में भिड़ने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. साथ ही उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया.

निचली अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अल्लू अर्जुन को लेकर गांधी अस्पताल पहुंची जहां उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. इसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया. इसके बाद अल्लू अर्जुन के वकील ने हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की.

कागजी कार्रवाई में देरी की वजह से रिहाई में देरी

हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी. साथ ही हाई कोर्ट ने पुलिस को अल्लू अर्जुन को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया. हाई कोर्ट ने व्यक्ति को उसकी पिछली सजा के आधार पर जमानत दे दी है. एक फैसले के आधार पर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी. ऐसा माना जा रहा था कि अल्लू अर्जुन को आज रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी होने की वजह से अब उन्हें शनिवार सुबह रिहा किया जाएगा.

केस वापस लेने के लिए तैयार महिला का पति

दरअसल जिस महिला की मौत संध्या थिएटर भगदड़ में हुई थी उसके परिवार की ओर से पुलिस में FIR कराई गई थी. इस FIR में अल्लू अर्जुन उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ BNS की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. हालांकि आज जब अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया तो उस मृतक महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी पत्नी की मौत से अल्लू अर्जुन का कोई लेना देना नहीं है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News