खबर फिली – सात साल का इश्क, धर्म बदलकर की शादी और फिर ‘दे दना दन’ एक्ट्रेस का इस वजह से टूट गया रिश्ता – #iNA @INA
ग्लैमर की चकाचौंध भरी इस दुनिया में प्यार, ब्रेकअप, मिलना-बिछड़ना, शादी और तलाक जैसी चीजें आम हैं. बी-टाउन में सेलिब्रिटीज को इन चीजों से उबरते भी देर नहीं लगती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस दर्द को भूल नहीं पाते और ताउम्र अकेले रह जाते हैं. अदिति गोवित्रिकर की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है. एक समय पर नीली आंखों वाली इस एक्ट्रेस के सभी दीवाने थे. ये हसीना फिल्म दे दना दन और पहेली में भी नजर आईं थी. चलिए इनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें जान लेते हैं.
अदिति गोवित्रिकर मुंबई की रहने वाली हैं. वो शुरू से डॉक्टर बनना चाहती थीं. शुरुआती पढ़ाई के बाद अदिति ने मुंबई के ग्रैंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लिया और वो एक अच्छी प्रैक्टिशनर बनना चाहती थीं. लेकिन शायद मेडिकल लाइन में जाना उनकी किस्मत को मंजूर नहीं था, क्योंकि कुछ मॉडलिंग एजेंसियों ने जब उनको देखा तो असाइनमेंट ऑफर किया. अदिति ने उसे एक्सेप्ट कर लिया, लेकिन वो इसे साइड जॉब की तरह करना चाहती थीं.
जब मुफ्फजल से आंखें हुईं चार
अदिति ने मॉडलिंग की दुनिया में आने के बाद साल 1996 में ब्यूटी क्वीन का खिताब जीता और इसके बाद फिल्मी दुनिया में एक्टिव हो गईं. अदिति ने साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया था. 1999 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू करने के बाद वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाई दीं. शायद कम ही लोगों को ये बात पता हो कि अदिति एक डॉक्टर भी हैं और डॉक्टरी की पढ़ाई के दौरान ही उनको मुफ्फज़ल लकड़ावाला से प्यार हो गया था.
हिंदू से मुस्लिम बनीं अदिति
मुफ्फजल और अदिति एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी के लिए अदिति का परिवार राजी नहीं था. वो नहीं चाहते थे कि अदिति किसी मुस्लिम लड़के से शादी करे. हालांकि बाद में 1998 में अदिति ने परिवार की मर्जी के खिलाफ मुफ्फज़ल लकड़ावाला से शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति ने शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया और हिंदू से मुस्लिम सारा लकड़ावाला बन गईं.
शादी के 11 साल बाद अलग हुईं राहें
कुछ समय तक तो दोनों के बीच सबकुछ अच्छा रहा. बॉलीवुड शादीज की मानें तो शादी के बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. दोनों अलग-अलग धर्म के थे इस वजह से भी दिक्कतें आने लगीं. आखिरकार ये शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और 11 साल के बाद 2008 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. मुफ्फजल ऑस्ट्रेलिया चले गए और अदिति अपने दो बच्चों कियारा और जियान के साथ माता-पिता के घर लौट आईं. दोनों का रिश्ता टूटने की वजह ईगो बताया जाता है.
Source link