खबर फिली – 25 करोड़ में मन्नत को एक्सपैंड करने की तैयारी में शाहरुख खान, बस चाहिए एक मंजूरी – #iNA @INA
Superstar Shah Rukh Khan Mannat Modifiction: बॉलीवुड के किंग के तौर पर मशहूर शाहरुख खान का ठिकाना मन्नत है. मन्नत की पॉपुलरिटी शाहरुख खान से जुड़ी हुई है. मन्नत के बाहर हजारों लोगों की भीड़ शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लगती है. शाहरुख भी मन्नत से अपने फैंस को सलाम करते हैं. शाहरुख खान का स्टारडम बीच में भले ही डगमगाया था लेकिन साल 2023 में उनकी 3 फिल्मों ने ना सिर्फ उनके खो रहे स्टारडम को रिस्टोर किया बल्कि उन्हें और भी बड़ा स्टार बना दिया. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत को एक्सपेंड कर रहे हैं. बता रहे हैं क्या है पूरा मामला.
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जमा किया था. इसमें उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि खान फैमिली मन्नत में 2 फ्लोर्स और ऐड करना चाहती है. इसी सिलसिले में (MCZMA) ने 10-11 दिसंबर को एक मीटिंग रखी थी. इसका रिव्यू कर लिया गया है लेकिन इसपर अभी कोई फाइनल डिसीजन नहीं आया है. अगर सबकुछ ठीक होता है तो शाहरुख खान की मन्नत की 8 मंजिल हो जाएंगी और इन दो फ्लोर्स को ऐड करने में करीब 25 करोड़ रुपये तक की लागत आ सकती है.
ये भी पढ़ें- कई लोगों के सामने जैकी श्रॉफ ने जब अनिल कपूर पर बरसाए थप्पड़, 17 तमाचे के बाद बनी थी बात
आलीशान है शाहरुख खान का मन्नत
शाहरुख खान के घर मन्नत की बात करें तो ये मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है. ये 2091.38 स्क्वायर मीटर में फैला है और इसमें कुल 6 फ्लोर्स हैं. ये बंगला शाहरुख खान ने नरीमन दुबाश से खरीदा था. ये बंगला मुंबई के बांद्रा के टॉप अट्रैक्शन्स में से एक है. इसे एक हैरिटज के तौर पर जाना जाता है क्योंकि ये बिल्डिंग साल 1914 में बनी थी. मन्नत का इतिहास शाहरुख खान की सफलता के साथ जुड़ा हुआ है. शाहरुख खान ने गैर फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी मन्नत खरीदा और दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. मन्नत, शाहरुख के दिल के बहुत करीब है और इसे एक्सपैंड करने में उनकी वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर अहम रोल प्ले करेंगी.
Source link