खबर फिली – 17 FLOP फिल्में देने के बाद भी ‘शक्तिमान’ को मिला स्टार का टैग, अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का लगा था इल्जाम – #iNA @INA
जब भी भारत के सुपरहीरो की बात होती है तो शक्तिमान का नाम ही सबसे पहले जहन में आता है. शक्तिमान का रोल एक्टर मुकेश खन्ना ने निभाया था और वो इसी किरदार से छा गए. एक वक्त पर मुकेश खन्ना ने करीब 17 फ्लॉप फिल्में दी थीं. फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी एक्टर मुकेश खन्ना को स्टार का टैग मिला और इसके पीछे की वजह उनका शो ‘शक्तिमान’ है.
मुकेश खन्ना बेबाकी से बोलने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. मुकेश खन्ना को अक्सर लोग अमिताभ बच्चन का कॉपीकैट कहकर भी बुलाते हैं. पहले कहा जाता था कि अमिताभ बच्चन को मुकेश खन्ना कॉपी करते हैं और ये बात उन्हें बहुत बुरी लगती थी.
‘शक्तिमान’ स्टार मुकेश खन्ना को क्या बुरा लगता था?
बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने इस बात का जिक्र किया. मुकेश खन्ना ने कहा, ‘डेब्यू के समय ही मुझे कॉपीकैट का टैग दे दिया गया था. लोग मुझे कहते थे कि मैं गरीबों का अमिताभ बच्चन हूं. मुझे नहीं पता कि इसपर क्या बोलना चाहिए लेकिन मुझे दिल से बुरा लगता था. मेरी कई फिल्में फ्लॉप हुईं और मुझे लगता है कि इसका कारण वही था जो लोग मुझे कहते हैं.’
View this post on Instagram
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में जो सफल है उसे ही लोग मानते और जानते हैं वरना कोई किसी को नहीं पहचानता. जब महाभारत आया और मैंने भीष्म पितामह का रोल किया तब मेरे सिर से कॉपीकैट का टैग हटा. बाद में मैंने सोच लिया था अपना ही कुछ करूंगा तभी नाम बन पाएगा.’
‘शक्तिमान’ करके मिली बड़ी पहचान
1981 में फिल्म रूही से मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘सौगंध’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘गुड्डू’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘बाल ब्रह्मचारी’ जैसी कई फ्लॉप फिल्मे कीं. इन फिल्मों में मुकेश खन्ना के काम को नोटिस तक नहीं किया गया और बाद में उन्हें किसी ना किसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिल जाया करते थे. एक्टर ने 1997 में एक सुपरहीरो पर आधारित शो बनाया जिसका नाम ‘शक्तिमान’ था और इसके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुकेश खुद ही थे. ‘शक्तिमान’ से मुकेश खन्ना घर-घर में लोकप्रिय हुए. अब जल्द ही आप ‘शक्तिान 2’ के जरिए पर्दे पर वापसी करेंगे.
Source link