खबर फिली – शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य ने शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, आपने देखी क्या? – #iNA @INA
दिसंबर की शुरुआत में एक शादी की खूब चर्चा रही है और वो शादी है नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की. 4 दिसंबर को चैतन्य-शोभिता की शादी तेलुगु रीति-रिवाज से हुई और सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. शादी के बाद नागार्जुन ने बेटे-बहू की शादी की तस्वीरें शेयर की, लेकिन कपल ने तुरंत कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी. अब शोभिता ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
शोभिता धुलिपाला ने शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं और फैंस इन तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं. शोभिता ने इन तस्वीरों को एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
शोभिता धुलिपाला ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें
शोभिता धुलिपाला ने शादी की वो तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें अब तक किसी ने नहीं देखी है. शोभिता ने तस्वीरें शेयर करते हुए हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने कमेंट बॉक्स में बधाइयों की झड़ी लगा दी है. वहीं कई सेलिब्रिटीज ने भी बधाई दी है. विशाल ददलानी ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों, नई लाइफ के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.” वहीं इसी तरह लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इन शादी की तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
अगस्त 2023 में की थी शोभिता-चैतन्य ने सगाई
नागा चैतन्य ने 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के साथ शादी की थी. वहीं 2021 में चैतन्य और सामंथा ने तलाक ले लिया था. इसके बाद 9 अगस्त 2023 को चैतन्य और शोभिता ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया. इसके बाद से ही उनकी शादी की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं और अब 4 दिसंबर को दोनों की शादी हुई.
शोभिता धुलिपाला की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘रमन राघव 2.O’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ओटीटी पर शोभिता ‘मेड इन हेवेन’ से पॉपुलर हुईं. शोभिता ने ‘मंकी मैन’, ‘द नाइट मैनेजर’, ‘लव सितारा’ और ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया है.
Source link