खबर फिली – दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नहीं चलेंगे ऐसे गाने, चंडीगढ़ इवेंट से पहले एडवाइजरी जारी – #iNA @INA

दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ महीनों से दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं. उनके इस टूर में फैन्स भारी संख्य में पहुंच रहे हैं. लेकिन कई बार उनका ये कॉन्सर्ट विवादों में भी आ जा रहा है. हाल ही में हुए उनके इंदौर कॉन्सर्ट का बजरंग दल ने विराध किया था. उसके बाद अब उनका चंडीगढ़ में होने जा रहा कॉन्सर्ट चर्चा में आ गया. दरअसल, कॉन्सर्ट से दो दिन पहले एक एडवाइजरी जारी कर उन्हें एक खास सलाह दी गई है.

दिलजीत का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट 14 दिसंबर (शनिवार) को है. उससे पहले 12 दिसंबर को चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने उन्हें शराब पर बेस्ड गाने से परहेज करने की सलाह दी है. आयोग की तरफ से कहा गया कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

ऐसे गानों से परहेज करें दिलजीत दोसांझ

सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने जारी परामर्श में खास तौर से ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’ और ‘केस’ जैसे गानों का जिक्र किया है. साथ ही शराब और मादक पदार्थों या वैसे गाने जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं, वैसे गानों से भी परहेज रखने के लिए दिलजीत को आगाह किया गया है.

इससे पहेल तेलंगाना सरकार द्वारा भी हैदराबाद में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को निर्देश जारी किया गया था और उनसे ये कहा गया था कि वो वैसे गानों से परहेज करें, जो शराब और मादन पदार्थों को बढ़ावा देते हैं. साथ ही चमकती रोशनी और तेज आवाज की वजह से बच्चों को स्टेज पर इनवाइट करने पर रोक लगाया गया था.

ऐसा करना पड़ सकता है भारी

आयोग की तरफ से ये भी कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान आयोजक 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब न परोसें. अगर ऐसा किया जाता है तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडित दिया जा सकता है. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (RWAs) और आम जनता के प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की है. उनका कहना है कि चंडीगढ़ के व्यस्त सेक्टर-34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट करने से वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होने वाली परेशानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है.

चंडीगढ़ के कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बीजेपी नेता अरुण सूद की अगुवाई में चंडीगढ़ DC को इस तरह के आयोजनों को भविष्य में शहर के बीचों-बीच करने देने की अनुमति ना देने का ज्ञापन दिया है. इन लोगों का कहना है कि इस तरह के कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस बंदोबस्त और ट्रैफिक जाम से आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News