खबर फिली – Sunil Pal: दो दिन से गायब सुनील पाल कहां हैं? पत्नी बोलीं- हमने पता लगा लिया है – #iNA @INA

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का पता चल गया है. एक शो के सिलसिले में सुनील, 1 दिसंबर को अपने मुंबई के घर से निकले थे और आज यानी 3 दिसंबर को उनकी वापसी की फ्लाइट थी. लेकिन न ही सुनील समय पर घर लौटे और न ही उनका फोन लग रहा था. उनके अचानक ऐसे गायब होने से परेशान होकर उनकी पत्नी ने सुनील के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील पाल अब ठीक हैं और वो जल्द ही दिल्ली से मुंबई आने वाले हैं. मुंबई आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो खुलासा करेंगे कि उनके साथ असल में क्या हुआ था?

जब टीवी9 हिंदी डिजिटल की तरफ से सुनील पाल को फोन लगाया गया था. फोन की रिंग तो बजी लेकिन दूसरी ही रिंग में फोन कट हो गया. जब सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल से हमने बात करने की कोशिश की तब सुनील की पत्नी ने टीवी9 हिंदी डिजिटल को बताया कि पुलिस हमारी मदद कर रही हैं. उनका पता लगा लिया गया है, जैसे ही वो हमारे साथ होंगे हम आपको अपडेट करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील पाल का पता लगाने उनकी पत्नी क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंची थीं. इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि सुनील कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इस बात का आंकलन लगाया जा रहा है कि, सुनील कहां थे, वो इस बारे में बात कर सकते हैं.

कौन हैं सुनील पाल?

सुनील पाल ‘स्टार वन’ के ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के विनर रह चुके हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उन्होंने अपनी कॉमेडी के सफर की शुरुआत की थी. लेकिन टीवी से ज्यादा उन्हें लाइव स्टैंड अप कॉमेडी में दिलचस्पी थी. यही वजह है कि आज भी वो अपने शोज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सुनील पाल को फूहडता से भरी कॉमेडी पसंद नहीं है और इसलिए भद्दे जोक्स का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को ट्रोल करने वालों पर अक्सर उनका गुस्सा फूटता है.

कपिल शर्मा को दी थी नसीहत

कपिल शर्मा का ओटीटी पर जाना सुनील पाल को पसंद नहीं आया था. उनका कहना था कि कपिल टीवी के लिए बने हैं. वो अपनी कॉमेडी के साथ करोड़ों लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं. उन्हें टीवी छोड़कर ओटीटी पर जाने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि ओटीटी पर कपिल के कॉन्टेंट को देखने वाली ऑडियंस नहीं है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News