खबर फिली – सनी देओल अपने ही पैरों पर मार रहे कुल्हाड़ी! बॉलीवुड वाले साउथ तो चले गए, पर ये आदत नहीं सुधरी! – #iNA @INA

साउथ वर्सेज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेस्ट कौन? सालभर फैन्स के बीच इस बात को लेकर कोल्ड वॉर चलती रहती है. लेकिन इन सबके बीच साउथ और बॉलीवुड स्टार्स साथ मिलकर एक दूसरे की इंडस्ट्री में खूब काम कर रहे हैं. सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) आ रही है. पुष्पा 2 के साथ फिल्म का जाबड़ टीजर भी आया. लेकिन बॉलीवुड वाले कितना भी साउथ सिनेमा में काम कर लें, एक आदत है, जो सुधरती ही नहीं. अब सनी देओल भी वैसा ही काम कर रहे हैं, जिसके चक्कर में हर साल बॉलीवुड की कितनी ही फिल्में पिट जाती हैं.
सनी देओल की ‘जाट’ का टीजर आया, तो फैन्स खुश हो गए. एक बार फिर सनी देओल खूब सारा एक्शन करते दिखाई देंगे. पर इसी के साथ मेकर्स असली गलती कर रहे हैं. यूं तो अभी इसे बदला जा सकता है और बदला भी जाना चाहिए. पर ऐसा हो ही क्यों रहा है? ऐसा कहा जा रहा है कि जाट को मेकर्स 10 अप्रैल को लाएंगे. इसी दिन प्रभास की ‘द राजा साब’ आ रही है. ऐसे में क्लैश की क्या जरूरत है?
साल 2024 में बॉलीवुड वालों की गलती!
अगले साल यानी 2025 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. कई तारीखों पर रुमाल रख दिया गया है. सनी देओल की ‘जाट’ के लिए भी एक डेट चुन ली गई है. पर इंतजार अब भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का है. लेकिन अगर उनका प्लान प्रभास को टक्कर देने का है, तो यह बहुत बड़ी गलती है. इस वक्त 2025 पूरा खाली है. फिल्म रिलीज के लिए अपनी मनपसंद डेट चुनी जा सकती है. पर ऐसी कोई मजबूरी नहीं है कि पहले से ही जिस डेट पर कोई फिल्म आ रही है, उसके साथ क्लैश किया जाए.
जहां 2024 में देखा गया था साउथ वालों ने क्लैश से बचने के लिए अपनी फिल्मों की रिलीज को आगे खिसका दिया. तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड वाले जबरदस्ती उसी डेट पर फिल्म लाने के चक्कर में पड़े रहे, जहां पहले ही कई फिल्में आ रही थी. अक्षय कुमार और अजय देवगन ने तो मेकर्स को चूना लगाने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी. पर ‘जाट’ को तो साउथ डायरेक्टर गोपी चंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐसे में सिर्फ बैसाखी की छुट्टियों का फायदा उठाने के चक्कर में कहीं खेल न बिगड़ जाए.
सनी देओल भी नहीं बचा पाएंगे डूबती नैया!
सनी देओल की नॉर्थ इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में 10 अप्रैल, 2025 को अबतक कोई हिंदी फिल्म नहीं आ रही. अब मेकर्स सनी देओल को लेकर बने माहौल को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. खुद सनी देओल भी चाहते तो इस बात से मना कर सकते थे. पर उनके राजी होने के बाद ही फैसला हुआ है. लेकिन मेकर्स यह समझ नहीं रहे कि प्रभास का नॉर्थ इंडिया में जैसा भी हिसाब किताब हो, वो पैन इंडिया स्टार हैं. और जैसा रिस्पॉन्स उनकी पिछली फिल्मों को मिला है, इस वक्त उनसे भिड़ना खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है.
Source link