खबर फिली – ठरकी नहीं, आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म का नाम होगा ये, हुआ खुलासा – #iNA @INA

‘दंगल गर्ल’ फामिता सना शेख और आर माधवन की जोड़ी पहली बार फिल्मों में नज़र आने वाली है. दोनों करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म में साथ दिखाई देंगे. नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अब फिल्म के टाइटल पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स के हवाले से बताया है कि इस फिल्म का नाम ‘आप जैसा कोई’ होगा. दरअसल पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि आर माधवन और फातिमा सना शेख की इस फिल्म का नाम ठरकी होगा. हालांकि अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स ने ठरकी नाम पर विचार किया था, लेकिन बाद में ‘आप जैसा कोई’ को फाइनल कर लिया है. कहा गया है कि करण जौहर को ‘आप जैसा कोई’ गाना काफी पसंद है. इसलिए इसे ही चुना गया.
क्या होगी फिल्म की कहानी?
‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में एक 40 साल के शख्स को 30 साल से कम उम्र की लड़की से प्यार की कहानी दिखाई जाएगी. सोर्स ने कहा, “फिल्म का टाइटल इसके नाम के साथ सही बैठ रहा है, इसमें 40 साल का शख्स एक 30 साल से कम उम्र की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए होती है और फिर वहां से कहानी आगे बढ़ती है. फिल्म मुंबई औक कोलकाता में सेट होगी.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
‘आप जैसा कोई’ का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं. विवेक मिनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे नज़र आए थे. अब विवेक इस फिल्म में फातिमा और माधवन को डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर साल 2025 में रिलीज होगी.
Source link