खबर फिली – अक्षय कुमार-कार्तिक के लिए बड़ा खतरा बनकर आ रही हैं ये 4 ‘स्त्रियां’! हॉरर कॉमेडी फिल्मों के रिकॉर्ड हो जाएंगे तहस-नहस – #iNA @INA

साल 2024 में कई सारी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. कुछ फ्लॉप रहीं, तो कुछ ने माहौल सेट कर दिया. खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिला. पर जिसने फैन्स को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया, वो हैं- हॉरर कॉमेडी फिल्में. पहले ‘मुंज्या’, फिर ‘स्त्री 2’ और आखिर में ‘भूल भुलैया 3’. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसे तो छापे ही, साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तहस-नहस कर दिया. अब आगे के लिए तगड़ी प्लानिंग की जा रही है.

जिन 4 स्त्रियों के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्में बनने पर चर्चा शुरू हुई है. उसमें श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 3’ और कियारा आडवाणी की ‘देवी’ भी शामिल है. इसके अलावा अब आलिया भट्ट भी धमाल मचाने की पूरी प्लानिंग कर चुकी हैं. जानिए कौन हैं वो 4 स्त्रियां, जो हॉरर कॉमेडी वर्ल्ड में छा जाएंगी. अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन भी हॉरर कॉमेडी फिल्मों के साथ धमाल मचाने लौट रहे हैं. ऐसे में उनके लिए भी बड़ा खतरा है.

ये 4 स्त्रियां पड़ेंगी सब पर भारी!

  • स्त्री 3: श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. पर असली भौकाल इस साल ‘स्त्री 2’ ने काटा. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की पिक्चर ने दुनियाभर से 810 करोड़ रुपये छापे थे. तभी से इसके तीसरे पार्ट पर चर्चा हो रही है. ‘स्त्री 2’ के एंडिंग सीन में बहुत बड़ा हिंट भी मिला था कि मेकर्स किस तरह से कहानी को आगे बढ़ाएंगे. यूं तो पहले कहा गया था कि अगले साल यानी 2025 में इसे लाया जा सकता है. पर मैडॉक वालों की प्लानिंग कुछ और है.
  • देवी: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी. इससे पता लगा कि हॉरर कॉमेडी वाले नई फ्रेंचाइजी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस नई फ्रेंचाइजी के साथ ही कियारा आडवाणी का नाम भी सामने आया. न तो इसकी कहानी ‘स्त्री’ से मिलती-जुलती होगी और न ही कंटेंट. मेकर्स फ्रेश कंटेंट के साथ वापसी करना चाहते हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू की जा सकती है.
  • चामुंडा: दिनेश विजन लंबे समय से चामुंडा बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. अब बीते दिनों पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इससे पता लगा कि एक आइडिया आलिया भट्ट को सुनाया गया है और वो उन्हें पसंद भी आया है. वो चाहते हैं कि आलिया एक साइकलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर पर काम करें. ऐसे में वो हामी भी भर चुकी हैं. यूं तो आलिया भट्ट पहले ही कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रही हैं. पर अब इस फिल्म में भी दिखेंगी. 2025 के फर्स्ट क्वार्टर में काम शुरू होगा.
  • नई नवेली: हर तरफ हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने की प्लानिंग हो रही हैं. ऐसे में आनंद एल राय कैसे पीछे रहते. कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे पता लगा कि कृति सेनन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन कर चुकी हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘नई नवेली’ बताया जा रहा है. 2025 के मिड से पिक्चर की शूटिंग शुरू हो सकती है. इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा, अबतक पता नहीं लगा है.

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science