खबर फिली – भोजपुरी सिनेमा की इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया था गर्दा, बॉलीवुड सितारे भी आए नजर – #iNA @INA

आज के समय में सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों का काफी क्रेज दिखता है. पार्टियों में भी भोजपुरी गाने बजते हैं. पार्टी यूपी-बिहार में हो या दिल्ली में…भोजपुरी सिनेमा के गानों पर लोग थिरकते नजर आ ही जाएंगे. इसी लोकप्रिता के बीच अब लोग भोजपुरी फिल्में देखना भी पसंद करने लगे हैं. भोजपुरी स्टार्स की पहचान अब हर तरफ होने लगी है. पवन सिंह हो या खेसारी लाल यादव इन सभी को हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं में गाने का मौका मिल रहा है.

अक्सर भोजपुरी सिनेमा की फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन उन्हें ज्यादाकर यूपी, बिहार और झारखंड में रिलीज किया जाता है. फिर भी लोग यूट्यूब पर इन फिल्मों को खूब देखते हैं, जिस वजह से नई-नई भोजपुरी फिल्में यूट्यूब पर आती रहती हैं. पिछले दशकों में कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्में रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की.

इन भोजपुरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई

यहां हम आपको 6 ऐसी भोजपुरी फिल्मों की कमाई बता रहे हैं, जिन फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी यूट्यूब पर उन्हें ढूंढ-ढूंढकर लोग देखते हैं. भोजपुरी फिल्मों का क्रेज काफी पुराना है और ऐसा ये 5 फिल्में साबित करती हैं

गंगा (2006)

इस फिल्म में रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

पंडित जी बताई ना बियाह कब होई (2005)

रवि किशन और नगमा स्टारर फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई’ आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही ये भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

ससुरा बड़ा पैसा वाला (2003)

रानी चटर्जी ने इसी फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसमें रानी के साथ मनोज तिवारी नजर आए थे और ये फिल्म भी यूट्यूब पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने उस समय सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और रिपोर्ट्स में इसकी कमाई 35 करोड़ बताई जाती है. इस फिल्म का नाम भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

निरहुआ हिंदुस्तानी (2014)

दिनेश लाल यादव को निरहुआ निकनेम उनकी इसी फिल्म से मिला. हालांकि, इसके पहले ‘निरहुआ रिक्शावाला’ के नाम से भी फिल्म आई थी, लेकिन हिंदुस्तानी सीरीज की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी और सुपरहिट साबित हुई थी.

मेहंदी लगा के रखना (2017)

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी स्टारर इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर हुई थी.

बॉर्डर (2018)

दिनेश लाल यादव की देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के डायलॉग्स भोजपुरी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 19 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये भी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई थी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News