खबर फिली – हरभजन सिंह की बायोपिक में ये एक्टर बनेगा हीरो, भज्जी बोले- दुनिया के सामने लाना चाहता हूं कहानी – #iNA @INA

पिछले कुछ सालों से बायोपिक फिल्मों का काफी ट्रेंड चल रहा है. ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘चंदू चैंपियन’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी कई बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं. अब इन दिनों एक और शख्स के ऊपर बायोपिक फिल्म बनने की चर्चा हो रही है. वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं.

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने टीवी9 के साथ बातचीत में कहा, “मेरा मानना है कि हरभजन सिंह पर बायोपिक बननी चाहिए. और जब कभी भी फिल्म बनेगी तो विक्की कौशल उनका रोल करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगे.”

विक्की कौशल ही क्यों?

जब गीता से ये पूछा गया कि विक्की कौशल ही क्यों? तो उन्होंने कहा, “क्योंकि विक्की पंजाबी हैं सबसे पहले. और वो प्रोपर पंजाबी बोलते हैं पिंडवाली. वो काफी वर्सेटाइल हैं.” गीता ने ये भी कहा, “विक्की के अंदर किरदार में समा जाने का टैलेंट है और मुझे लगता है कि वो भज्जी को ऑन्स्क्रीन दिखाने के लिए परफ्केट रहेंगे.”

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

इससे पहले हरभजन सिंह ने भी विक्की कौशल का जिक्र किया. इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में उन्होंने कहा, “बायोपिक बनेगी, लेकिन कभ बनेगी ये नहीं पता. लेकिन एक दो अच्छी कहानियां हैं, जो मैं चाहता हूं कि दुनिया के सामने आए. तो मैं वो जल्द अनाउंस करूंगा.” जब उनसे ये पूछा गया कि उनके हिसाब से एक्टर कौन होगा तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Instant Bollywood (@instantbollywood) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बायोपिक फिल्में कर चुके हैं विक्की कौशल

विक्की कौशल आज के समय के एक बेहद ही पॉपुलर एक्टर हैं. वो ‘सैम बहादुर’ में इंडिया के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और बायोपिक फिल्म की है, जो कि ‘सरदार उद्धम’ है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रांतिकारी उद्धम सिंह का रोल किया था. बहरहाल, उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जो अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. इसमें वो सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News