खबर फिली – शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती है ऑस्कर जीत चुकी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस – #iNA @INA
शाहरुख खान सिर्फ भारत में ही मशहूर नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं. बॉलीवुड में तो लोग उनके साथ काम करने की तमन्ना रखते ही हैं. वहीं अब हॉलीवुड में भी एक्टर और एक्ट्रेस बादशाह के साथ काम करने की इच्छा करने लगे हैं. हाल ही में एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने किंग खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है. निकोल का कहना है कि शाहरुख खान के साथ काम करना बहुत अच्छा होगा.
‘मूलॉन रूज’, ‘द आवर्स’ जैसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों के लिए मशहूर निकोल ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “मैं जयपुर, गोवा, आदि जैसे कई शहरों में जा चुकी हूं. मैं ऐश्वर्या राय बच्चन से मिली हूं और ‘द परफेक्ट कपल’ सीरीज में ईशान खटर के साथ काम किया है. ये हमारे देश के लिए एक स्ट्रॉन्ग पुल का काम करता है”. जब उनको बताया गया कि लोग उनके और शाहरुख खान के साथ में करने की अपेक्षा कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, “ये बहुत अच्छा होगा”.
ह्यू जैकमैन भी शाहरुख के साथ काम करने की जता चुके हैं इच्छा
इससे पहले ‘डेडपूल’ और ‘वूल्वरिन’ स्टार ह्यू जैकमैन ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. मार्वल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में ह्यू जैकमैन से पूछा गया था कि वो बॉलीवुड में किसके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. इसके जवाब में उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया था. उन्होंने कहा था, “मेरी और शाहरुख खान की पिछले कई सालों में बहुत सारी बातचीत हुई है, लेकिन क्या पता एक दिन हम साथ में काम करें”.
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अभी ‘मुफासा: द लायन किंग’ की रिलीज के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इस फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा के कैरेक्टर को आवाज दी है. ये फिल्म 20 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ को शुरू करने के लिए भी कमर कस रहे हैं. ‘किंग’ में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखने वाली हैं. ये फिल्म साल 2026 में आएगी.
Source link