खबर फिली – Vanvas: ‘मैं पाखंडी तो हूं नहीं… एक्टर होकर नाटे हो जाओगे’, एक्टर नाना पाटेकर ने ऐसा क्यों कहा? – #iNA @INA
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर इन दिनों चर्चा में हैं. वो अपनी आने वाली फिल्म वनवास के प्रमोशंस में बिजी हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसी सिलसिले में नाना, बनारस पहुंचे जहां उन्होंने काफी सारी चीजों पर बात की. यहां नाना के साथ फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा और एक्ट्रेस सिमरत कौर भी शामिल हुए. इस खास मौके पर नाना ने कहा कि बनारस हमेशा से ही उनके दिल के काफी करीब रहा है, और इस फिल्म की भी शूटिंग बनारस में ही की गई है.
दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म के बारे में बात की और फिल्म से जुड़े अपने किरदारों और शूटिंग से जुड़े दिलचस्प अनुभवों को शेयर किया. नाना ने एक्टिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो हर नए एक्टर को ये सलह देते हैं कि आप घूमें और दुनिया देखें. उन्होंने उत्कर्ष को लेकर कहा कि उन्होंने उत्कर्ष को ये सलह दी थी कि उन्हें घूमना चाहिए और लोगों से मिलना चाहिए.
चेहरों नहीं पढ़ेंगे तो किरदार कैसे निभाएंगे?
नाना ने कहा कि जबतक आप लोगों के चेहरों को नहीं पढ़ेंगे तो किरदार कैसे निभाएंगे? अगर आप एक्टर बन गए हैं और आपको ऐसा लगता है कि आप बाहर निकलेंगे और लोग आपको पहचान लेंगे तो ये आपकी बाधा नहीं बननी चाहिए. आप ऐसा करें, लेकिन घूमें और लोगों से मिलें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप एक्टर होकर नाटे हो जाएंगे. नाना ने आगे कहा कि जब तक में आपको नहीं जानता, आपकी जिंदगी नहीं जानता, तबतक मैं आपका रोल कैसे निभाउंगा?
मंदिर नहीं जा पाते नाना
एक्टर ने बताया कि वो मंदिर नहीं जा पाते. वो पाखंडी नहीं है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. उनके जीवन में उनको ऐसे कई महान लोगों से मिलने का मौका मिला हैं जो खुद में बहुत खास लोग हैं, ऐसे में वो मानते हैं कि वो काफी लकी हैं. इसी बीच, बातचीत के दौरान उनके मैनेजर का मोबाइल बजने लगा. मोबाइल की रिंग से नाना डिस्टर्ब होने लगे और मैनेजर को बड़े प्यार से कहा कि आपका काम हमें यहां लाने का था जो कि पूरा हो गया है. अब आप बाहर चले जाएं.
नाना ने मज़ाक के मूड में बताया कि ये हमारे मैनेजर हैं लेकिन कभी-कभी इनकी हरकत इनको डैमेजर बना देती है. इसके बाद मैनेजर बाहर चले गए और कॉन्फ्रेंस चलने लगी. नाना पाटेकर ने फिल्म के बारे में खुलकर तो कुछ नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि ये हमारे आपके समाज की कहानी है. समाज के बदलने और रिश्तों में बदलाव की कहानी है.
जब नाना ने शख्स को मार दिया थप्पड़
नाना ने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि शिमला में बर्फबारी दिखाने के लिए हम 600 बोरी नमक लेकर गए थे लेकिन ईश्वर की महिमा देखिये कि अचानक ही भारी बर्फ बारी शुरू हो गई और हमने फिल्म में नेचुरल बर्फ दिखाई. बनारस में बिताये गए अपने अनुभव को साझा करते हुए नाना ने कहा कि शूटिंग के दौरान एक शख्स को मैंने थप्पड़ मार दिया था. इसके लिए मैंने माफी भी मांग ली थी. लोगों को भी समझना चाहिए कि हम बहुत प्रेशर में काम करते हैं. बाकी बनारस की ढेर सारी यादें हैं.
Source link