खबर फिली – Vikrant Massey: 17 साल पहले छोटे पर्दे से की थी शुरुआत, फिर भी विक्रांत मैसी को नहीं पसंद था ‘टीवी एक्टर’ का टैग – #iNA @INA

’12वीं फेल’ के बाद थिएटर में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. लेकिन बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाले विक्रांत मैसी ने अचानक अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. विक्रांत ने अचानक ये फैसला क्यों लिया? ये अब भी उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी पहेली है. 17 साल पहले 20 साल की उम्र में विक्रांत ने एक टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.

साल 2007 में डिज्नी चैनल पर ऑन एयर हुई ‘धूम मचाओ धूम’ नाम की टीनएज ड्रामा सीरीज में विक्रांत मैसी ने ‘अमर हासन’ का किरदार निभाया था. फिल्मों में आने से पहले विक्रांत लगभग 8 टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधु’ में विक्रांत ‘श्याम सिंह’ बने थे. ज़ी टीवी का सीरियल ‘कबूल है’ उनके एक्टिंग करियर का आखिरी टीवी सीरियल था. इस सीरियल में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के छोटे भाई ‘अयान अहमद खान’ का किरदार निभाया था.

नहीं पसंद टीवी एक्टर का टैग

6 साल छोटे पर्दे के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले विक्रांत मैसी को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता कि कोई उन्हें ‘टीवी एक्टर’ कहे. ’12वीं फेल’ के प्रमोशन के समय टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में विक्रांत मैसी ने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैंने टीवी पर काम किया है और भविष्य में अगर मुझे कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है, तो मैं जरूर टीवी में काम करना चाहूंगा. लेकिन मैं नहीं मानता की टीवी में काम करने वाले एक्टर्स को ‘टीवी एक्टर’ कहना चाहिए. वो एक्टर होते हैं.

सलमान खान को क्यों नहीं बोलते ‘टीवी एक्टर’

आगे विक्रांत मैसी ने कहा था कि अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी तो टीवी पर काम करते हैं. उन्हें कोई क्यों नहीं बोलता कि वो टीवी एक्टर हैं. मुझे टीवी से जुड़ने में कोई शर्म नहीं है. इस माध्यम में काम करना बिलकुल भी आसान नहीं है और जो यहां काम करते हैं. वो काफी कुछ सीखते हैं. लेकिन एक्टर का माध्यम उसका टैलेंट तय नहीं करता और इसलिए वो कौनसे माध्यम पर काम कर रहा है, उस माध्यम से एक्टर की पहचान नहीं होनी चाहिए.

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म के साथ किया था डेब्यू

साल 2013 में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘लूटेरा’ विक्रांत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले 11 सालों में विक्रांत मैसी की 22 फिल्में रिलीज हुई हैं और उनकी 2 फिल्में अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News