खबर फिली – जब सॉफ्ट पावर शब्द का जन्म भी नहीं हुआ था, उस वक्त… कपूर परिवार के सामने PM मोदी ने यूं की ‘शोमैन’ की तारीफ – #iNA @INA

Raj Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड सुपरस्टार राज कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की और दुनियाभर में अपना नाम कमाया. साथ ही उन्होंने दुनियाभर में देश का नाम भी रोशन किया. उनकी रुतबा ऐसा है कि आज भी एक्टर को लोग पसंद करते हैं और उनके गाने सुनते हैं. 14 दिसंबर 2024 का दिन राज कपूर के फैंस के लिए बेहद खास है. इस दिन राज कपूर की 100वीं जयंती है. इस दिन को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है और देश के इतने बड़े सुपरस्टार को अपनी-अपनी तरह से ट्रिब्यूट देने में लोग लगे हुए हैं. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज साहब के सम्मान में कपूर फैमिली को दिल्ली बुलाया. इस दौरान के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. बता रहे हैं कि राज कपूर के सम्मान में पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा.

1947 में नील कमल से लेकर अब हम लोग 2047 की ओर बढ़ रहे हैं. इस दौरान 100 साल की जो पूरी यात्रा बनेगी उसमें फिल्म इंडस्ट्री को और देश को ये कितना बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है. आजकल हमारे यहां डिप्लोमेटिक वर्ल्ड में सॉफ्ट पावर टर्म है, इसकी बहुत चर्चा होती है. जिस जमाने में सॉफ्ट पावर शब्द का जन्म नहीं हुआ होगा उस समय ही राज साहब ने दुनिया ने भारत के सॉफ्ट पावर की ताकत को इस्टेबलिश कर दिया था. भारत को उनकी ये एक बहुत बड़ी सेवा थी.

ये भी पढ़ें- कई लोगों के सामने जैकी श्रॉफ ने जब अनिल कपूर पर बरसाए थप्पड़, 17 तमाचे के बाद बनी थी बात

राज कपूर की बेटी ने ऐसे कराया परिवार का इंट्रोडक्शन

रीमा जब पीएम मोदी से मुखातिब हुई तो उन्होंने अपने ही पिता राज कपूर के एक सुपरहिट गाने के माध्यम से अपने परिवार का परियच करवाया. वे परिवार के लोगों में सबसे सीनियर थीं जो पीएम मोदी से मिलने गई हुई थीं. उन्होंने कहा- ‘मुझे पापा के पिक्चर के गाने की दो लाइन याद आ गई. मैं ना रहूंगी, तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां.’ रीमा ने खुद को और अपने परिवार का जिक्र मोदी जी के सामने एक निशानी के तौर पर किया. रीमा की ये बात सुनते ही मोदी जी ने वाह कही.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News