खबर फिली – कहां गुम हैं ऐश्वर्या राय की हमशक्ल? सलमान खान के साथ दी हिट फिल्म, फिर हो गईं गायब – #iNA @INA

2005 में एक फिल्म आई, जिसका नाम ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और उनके साथ एक ऐसी एक्ट्रेस दिखीं, जिन्हें पहली बार देखते ही लोगों ने कहा- ‘ये तो ऐश्वर्या राय की हमशक्ल है’. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी समय ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हुआ था और सलमान ये फिल्म लेकर आए. उस एक्ट्रेस का नाम स्नेहा उल्लाल था, लेकिन उन्हें उनके नाम से ज्यादा ‘ऐश्वर्या राय की हमशक्ल’ के तौर पर लोग जानते हैं.

स्नेहा उल्लाल दिखने में ऐश्वर्या जैसी हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर भी है. स्नेहा ने फिल्म ‘लकी’ के बाद कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें वैसी लोकप्रियता नहीं मिली, जिसकी वो हकदार थीं. स्नेहा उल्लाल काफी सालों से फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं. अब वो क्या करती हैं और किस हाल में जी रही हैं आइए आपको बताते हैं.

स्नेहा उल्लाल का फैमिली बैकग्राउंड

8 दिसंबर 1987 को ओमान के मस्कट में स्नेहा उल्लाल का जन्म हुआ. उनके पिता ओमान से हैं तो उनकी मां कर्नाटक के शहर मंगलुरू की रहने वाली हैं. स्नेहा का बचपन ओमान और इंडिया दोनों देशों में बीता. स्नेहा की पढ़ाई ओमान के इंडियन स्कूल अल वदी अल कबीर और इंडियन स्कूल सालाह से हुई. बाद में इनकी मां मुंबई शिफ्ट हो गईं और यहां स्नेहा ने ड्यूरलो कॉन्वेंट स्कूल से आगे की पढ़ाई की.

सलमान खान को कहां मिलीं स्नेहा उल्लाल?

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने स्नेहा को उनसे मिलवाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के जिस कॉन्वेंट स्कूल में अर्पिता पढ़ती थीं उसी में स्नेहा का भी एडमिशन हुआ था. यहां से स्नेहा ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की. 12वीं क्लास में जब स्कूल का एनुअल फंक्शन हुआ तो स्नेहा ने एक परफॉर्मेंस दी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal)

उसी दौरान अर्पिता ने स्नेहा को पहली बार देखा और इसके बारे में सलमान खान को बताया. सलमान ने उन्हें एक फिल्म ऑफर कर दी जिसका नाम ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लकी का बजट 14 करोड़ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 27.81 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये हिट साबित हुई थी.

स्नेहा उल्लाल अब क्या करती हैं?

‘लकी’ के बाद स्नेहा ने ‘आर्यन’, ‘बेजुबान इश्क’ और ‘क्लिक’ जैसी हिंदी फिल्में कीं. वहीं स्नेहा ने कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया लेकिन उनका ओवरऑल फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा. आज स्नेहा 37 साल की हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर स्नेहा के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जिनके लिए वो तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आईएमडीबी के मुताबिक, स्नेहा जल्द आने वाले दिनों में ‘साको 363’, ‘स्कार’ और ‘नीलकांता’ जैसे प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News