खबर फिली – कहां हैं कॉमेडियन सुनील पाल? पत्नी पहुंचीं थाने… गुमशुदगी, अपहरण या पब्लिसिटी स्टंट? – #iNA @INA
एक्टर और फेमस कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. सुनील की पत्नी थाने पहुंचीं जहां उन्होंने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन से आज पूरे दिन से उनकी पत्नी का संपर्क नहीं हो पाया है. पत्नि के उन्हें फोन करने पर, सुनील का फोन बंद आ रहा है.
काफी देर से फोन नॉट रिचेबल होने और घंटों इंतजार करने के बाद उनकी पत्नी बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंचीं. पत्नी ने सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Film: साउथ VS बॉलीवुड की जंग में अब लगेगा भोजपुरी तड़का डंस से गर्दा उड़ाने आ रहे हैं खेसारी लाल यादव
कहां हैं सुनील पाल?
जानकारी के मुताबिक, पेशे से कॉमिडियन और एक्टर सुनील पाल मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे और आज उन्हें वापस घर आना था. लेकिन ना वो अबतक लौटकर घर वापस आए और ना ही सुबह से उनका फोन लग रहा है. सुनील की पत्नी काफी परेशान हैं और लगातार उनसे सम्पर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जब काफी बार उन्हें कॉल मिलाने के बाद भी उनका फोन नहीं लगा तो उनकी पत्नी थाने पहुंचीं और सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- न मैं एक्टिंग छोड़ रहा, न रिटायर हो रहाविक्रांत मैसी ने बताई संन्यास की सच्चाई
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. नजदीकी लोगों से सुनील पाल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि सुनील किस शो में गए थे और उन्हें किसने बुलाया था. प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर से भी पुलिस सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस सुनील की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सुनील के फैन्स उनके सकुशल घर लौटने की दुआ मांग रहे हैं.
Source link