खबर फिली – दिलीप कुमार और सायरा बानो को क्यों नहीं हुई अपनी औलाद? एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी – #iNA @INA
प्यार में जब इंसान निभाने पर आता है तो हालात कोई भी हो वो उस रिश्ते को ताउम्र निभाता है. कुछ ऐसा ही रिश्ता दिलीप कुमार और सायरा बानो का भी था, जिनकी मुश्किलों से शादी हुई क्योंकि उनके बीच एजगैप था. पर शादी के बाद एक हादसा हुआ और फिर पता चला कि वो कभी माता-पिता नहीं बन पाएंगे. घरवालों ने दिलीप कुमार की दूसरी शादी भी कराई, लेकिन दिलीप कुमार के लिए सायरा बानो का प्यार इतना मजबूत था कि वो हमेशा साथ रहे.
सायरा बानो दिलीप कुमार से लगभग 22 साल छोटी हैं, लेकिन उन्होंने जिद पकड़ ली थी कि वो शादी दिलीप कुमार से करेंगी. उन्होंने ऐसा किया और शादी के करीब दो साल बाद मां भी बनीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ऐसा क्या हुआ जिसके बाद दिलीप-सायरा हमेशा औलाद के लिए तरसे, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी
कई साल पहले जी टीवी पर ‘जीना इसी का नाम है’ टॉक शो आता था. उसमें जब सायरा बानो गईं तो उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से शेयर किए थे. तब सायरा बानो ने कहा था कि वो बचपन से दिलीप कुमार की फैन रही हैं और कहती थीं कि शादी उनसे ही करेंगी. जब सायरा बानो भारत आईं तो एक्ट्रेस बनने का फैसला भी दिलीप कुमार के लिए ही लिया था.
View this post on Instagram
दिलीप कुमार इस शादी के लिए तैयार नही थे क्योंकि वो सायरा से 22 साल बड़े थे. बहुत कहने और सुनने के बाद दिलीप सायरा बानो की जिद के आगे झुक गए. दोनों ने 11 अक्टूबर 1966 को निकाह किया था. सायरा बानो और दिलीप कुमार ने ‘दुनिया’, ‘बैराग’, ‘गोपी’, ‘सगीना महातो’ और ‘सगीना’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
दिलीप और सायरा को औलाद क्यों नहीं हुई?
दिलीप कुमार ने ऑटोबायोग्राफी ‘दिलीप कुमार: द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में पिता न बन पाने की वजह लिखी है. उसी किताब में दिलीप ने लिखा कि आखिर क्यों उन्होंने सायरा के साथ दोबारा बच्चे पैदा नहीं किए. दरअसल, ये बात 1972 की है जब सायरा बानो लगभग 6-7 महीने की प्रेग्नेंट थीं. एक दिन फिल्म की शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. उस हादसे में सायरा का मिसकैरेज हुआ और डाक्टर्स ने बताया कि वो अब कभी मां नहीं बन सकतीं.
View this post on Instagram
इस हादसे ने दिलीप कुमार और सायरा बानो को तोड़ दिया था. सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में जब सिमी ने सायरा और दिलीप से पूछा कि उन्हें कभी बच्चे की कमी नहीं खलती तो सायरा दिलीप के बाल संवारते हुए कहती हैं, ‘हम एक-दूसरे के बच्चे हैं और ऐसे ही एक-दूसरे का खयाल रखते हैं.’ 2021 में दिलीप कुमार का निधन हो गया था. सायरा बानो आज भी दिलीप साब को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती हैं.
Source link