खबर फिली – भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पतंग क्यों उड़ाना चाहते थे इरफान खान? शशांक अरोड़ा ने बताया दिलचस्प किस्सा – #iNA @INA

इरफान खान का नाम ऐसे कलाकारों में लिया जाता है, जिनको भुला पाने में सदियां भी कम पड़ जाएंगी. उन्होंने अपने फैंस के दिलों में जो जगह बनाई है, वो तारीफ के काबिल है. भले ही आज अभिनेता हम सबके बीच नहीं, लेकिन उनकी फिल्में कभी इस बात का एहसास नहीं होने देतीं कि वो आज जिंदा नहीं हैं. इरफान को लेकर कहा जाता है कि वो बड़े दिलवाले शख्स थे और उनके सपने भी काफी बड़े थे. हाल ही एक्टर शशांक अरोड़ा ने उनके बारे में बड़ा खुलासा किया है.
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में शशांक से जब पहली बार इरफान खान के साथ मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो अभिनेता ने बताया कि वो दोनों पहली बार एक फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स के सेट पर मिले थे. शशांक ने बताया, “जब मैं उनसे पहली बार मिला, तो उन्होंने पूछा कि स्क्रिप्ट याद है, तो मैंने कहा कि हां याद है. उन्होंने मुझे अपनी लाइने सुनाई और मैंने उनको अपनी लाइने सुनाईं, तो इस तरीके से हमारी पहली रिहर्सल हुई. मैंने उनकी लाइने भी उनको सुनाईं और उन्होंने मेरी लाइने मुझे सुनाईं.”
View this post on Instagram
बहुत तकलीफ में थे इरफान
शशांक ने कहा, “इरफान ने कहा था कि ठीक है मैं अभी हेडफोन लगाए हूं और जब शूट शुरू हो तो मुझे बता देना. वो उस वक्त बहुत तकलीफ में थे, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत खराब थी. उनके लिए काफी मुश्किल वक्त था. जब हम रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के पास शूटिंग कर रहे थे तो वो बहुत तकलीफ में थे. उस दौर को याद करता हूं तो कई बार रोना भी होता है, कई बार खुशी भी होती है कि वाह इरफान सर के साथ एक्टिंग की.”
“मुझे बॉर्डर पार पतंग उड़ानी है”
इस किस्से को याद करते हुए शशांक आगे बताते हैं, “एक दिन इरफान सर मुझसे बोले बाइक ले लो बॉर्डर तक गाड़ी चलाते हैं और पतंग उड़ाएंगे. तो मैंने पूछा कहां तक. वो बोले मुझे पतंग उड़ानी है बॉर्डर के पार, देखते हैं कि पतंग को कौन गोली मारेगा. उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि वो कैसे दिख रहे हैं, उनके बाल कैसे हैं. तो देश-दुनिया में ऐसे अभिनेता बहुत ही कम हैं.”
Source link