खबर फिली – इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान को क्यों पहननी पड़ी थीं लड़कियों की 5-6 लेगिंग्स – #iNA @INA
फिल्मों से जुड़े किस्से कहानियों की दुनिया में आज हमारे पास आपके लिए एक और किस्सा है. ये किस्सा सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जुड़ा हुआ है. भाईजान को इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग में परफेक्ट दिखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी, तब जाकर वो गाना सही तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया था.
दबंग खान अपनी हर फिल्म के लिए बहुत मेहनत करते हैं. शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक, हर चीज का वो खास ध्यान रखते हैं. तब जाकर कहीं फिल्में रिलीज होती हैं. सलमान अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन जब वो फिल्मी दुनिया में शुरुआत में आए थे तो काफी दुबले-पतले थे. तभी उनको एक गाने की शूटिंग के दौरान पैंट के नीचे लेडीज लेगिंग्स पहननी पड़ी थी.
कबूतर जा गाने की शूटिंग का है किस्सा
सलमान खान के करियर की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी, लेकिन सलमान के करियर को सही पहचान फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने दिलाई थी. इस फिल्म के गाने भी लोगों ने खूब पसंद किए थे. इस फिल्म के गाने ‘कबूतर जा’ की शूटिंग हो रही थी. एक्शन बोलने के बाद जैसे ही सलमान ने कबूतर के साथ पोज दिया तो सूरज बड़जात्या ने कट बोल दिया. सबने सोचा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
सलमान को क्यों पहननी पड़ी लेगिंग्स
तब सूरज बड़जात्या ने कहा कि हवा बहुत तेज चल रही है और सलमान खान ने जो सूट पहना है उसमें उनकी टांगे बहुत पतली नजर आ रही हैं, जो कि कैमरे पर अच्छा नहीं लग रहा है. उस वक्त हवा बहुत तेज चल रही थी और पैंट सलमान खान के पैरों से चिपकी जा रही थी. तब इसके लिए एक उपाय सोचा गया. उस वक्त पैंट के नीचे सलमान खान को 5-6 लड़कियों वाली लेगिंग्स पहनाई गई, जिससे कि हवा चले तो भी उनके पैर खराब न दिखें. तब जाकर इसके गाने की शूटिंग पूरी हो पाई थी.
Source link