खबर फिली – ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान? बोले- मुझे कोई हक नहीं… – #iNA @INA

जब से फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑफिशियल एंट्री ऑस्कर 2025 के लिए हुई है तब से आमिर खान की खुशी का ठिकाना नहीं है. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने किया. इसी बीच आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की है, जिसे बनाने से उन्हें डर लगता है.
आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसके बाद आमिर किसी फिल्म में नजर नहीं आए. हालांकि, लंबे समय से वो ‘सितारे जमीन पर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ-साथ उन्होंने इस बारे में बात की है कि आखिर वो दो-तीन साल में एक फिल्म क्यों करते हैं.
View this post on Instagram
बीबीसी न्यूज के साथ बातचीत में आमिर ने कहा, “मैं आमतौर पर 2-3 साल में एक फिल्म करने में विश्वास रखता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि दर्शकों को देर से लेकिन ऐसी फिल्म दो, जिसे वो हमेशा याद रख सकें. आप किसी फिल्म को दिल से बनाएं और उसमें समय भी लग सकता है, लेकिन फिर फैसला दर्शकों पर छोड़ दें. मैं आशा कर रहा हूं कि साल में एक फिल्म करूं, साथ ही फिल्में प्रोड्यूस करूं और नए टैलेंट को मौका दूं. मैं ऐसा आगे भी करता रहूंगा.”
‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने से डरते हैं आमिर खान
2018 में लेखक अंजुम राजाबली ने कहा था कि आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘महाभारत’ है, जिसे वो दिल से बनाना चाहते हैं. उसी साल आमिर खान को लेकर खबर आई थी कि वो राकेश शर्मा की बायोपिक भी करन वाले हैं. ये दोनों ही फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं और उसके बाद इसपर चर्चा नहीं हुई. अब उन्होंने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म महाभारत को बनाने का आइडिया ड्रॉप करने की वजह बताई.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, “मैं सच में ऐसी कई फिल्में बनाना चाहता हूं, जिनमें नए टैलेंट को मौका मिले. मैंने सोचा था कि फिल्म ‘महाभारत’ बनाऊं, लेकिन फिर इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी तो मैं डर गया. मैं भारत की धरोहर और उन ग्रंथों पर फिल्में बनाना चाहता हूं, जिससे लोग अवगत हों, लेकिन मुझे डर भी लगता है कि कहीं मैं किसी की आस्था को ठेस न पहुंचा दूं. एक भारतीय होने के नाते मुझे सबकुछ सोचना पड़ता है और मैं किसी को दुख पहुंचाऊं, इसका मुझे कोई हक नहीं.”
Source link