खबर फिली – सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में क्यों नहीं दिखे थे लव-कुश? शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बड़ा खुलासा – #iNA @INA

23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ अपने 7 साल के रिलेशनशिप को शादी में बदला. हिंदू धर्म को बिलॉन्ग करने वाली सोनाक्षी ने मुस्लिम जहीर इकबाल को लाइफ पार्टनर चुना तो सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. सोनाक्षी-जहीर ने रजिस्टर्ड मैरिज की और उस दौरान सोनाक्षी के पैरेंट्स शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा भी मौजूद थे. जब शादी की पार्टी रखी गई तब भी सोनाक्षी के पैरेंट्स ही पहुंचे, लेकिन उनके दोनों भाई कहीं नजर नहीं आए.

सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी काफी बातें हुईं. लोगों ने कहा कि सोनाक्षी के भाइयों को पसंद नहीं आया कि उनकी बहन ने दूसरे धर्म में शादी की. हालांकि, बाद में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी, दामाद और वाइफ के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए और उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी-दामाद से बहुत खुश हैं. अब उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर शादी में उनके दोनों बेटे क्यों नहीं दिखे थे?

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?

रेट्रो लहरें को हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो बेटी के दूसरे धर्म में शादी करने से खुश हैं? इसपर एक्टर ने तुरंत रिप्लाई दिया, ‘हां बिल्कुल, मैं अपनी बेटी को ही सपोर्ट करूंगा, इसपर कोई सवाल तो उठना ही नहीं चाहिए.’ इसके बाद एक्टर ने अपनी बात को डिटेल में समझाया.

View this post on Instagram

A post shared by Shatrughan Sinha (@shatrughansinhaofficial)

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ये उनकी लाइफ है, उनकी शादी है. उन्हें अपनी जिंदगी जीनी चाहिए. अगर वो एक-दूसरे को लेकर श्योर हैं तो हम उनके खिलाफ होने वाले कौन होते हैं? एक माता-पिता होने के नाते और एक पिता होने के नाते भी, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं उसका साथ दूं. मैं हमेशा उसके साथ हूं और मैं ऐसा हमेशा करने वाला हूं. हम महिला सशक्तिकरण के बारे में बातें तो बहुत करते हैं, तो ये गलत क्यों है कि वो अपना पार्टनर खुद चुने? ये कोई गैरकानूनी नहीं है, अगर वो मैच्योर है तो.’

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर क्यों नहीं गए लव-कुश?

सोनाक्षी-जहीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे नहीं पहुंचे थे. जब इंटरव्यू में उनसे ये सवाल किया गया तब एक्टर ने इसका जवाब खुलकर दिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैंने शिकायत नहीं की. वो सिर्फ इंसान हैं. हो सकता है कि वो इतने मैच्योर ना हुए हों. मैं उनका दर्द और कंफ्यूजन समझ सकता हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

एक्टर ने आगे कहा, ‘संस्कृति पर हमेशा ऐसा रिएक्शन होता है. हो सकता है कि अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो मेरा भी ऐसा ही इसपर रिएक्शन होता. लेकिन जब यहां आपकी मैच्योरिटी, सिन्सेयरिटी और अनुभव की बात आती है तो आप इसपर रिएक्ट नहीं करते हैं. जैसा रिएक्शन मेरे बेटों ने सोनाक्षी-जहीर की शादी पर दिया, वैसा मैं नहीं दे पाया.’


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science