खबर फिली – क्या ऋतिक रोशन से टकराएंगे सनी देओल? ‘लाहौर 1947’ के लिए आमिर खान की प्लानिंग – #iNA @INA
सनी देओल ने साल 2023 में ‘गदर 2’ से धमाका कर दिया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सनी देओल एक बार फिर से उसी तरह का धमाका करने की तैयारी में हैं. अभी उनके खाते में कई फिल्में हैं, जिनमें वो एक-एक करके नजर आने वाले हैं. एक नाम फिल्म ‘लाहौर 1947’ का भी है. अब इसी फिल्म की रिलीज को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है.
‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल अगस्त के महीने में रिलीज हो सकती है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, “लाहौर 1947 अभी अपने एडिटिंग स्टेज में है और आमिर इस फिल्म को अगस्त 2025 में सबके सामने लाना चाहते हैं. बतौर प्रोड्यूसर उनका ऐसा मानना है कि अगस्त में हॉलिडे सीजन होने का फिल्म को फायदा मिलेगा, क्योंकि ये फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर सेट है.”
एडिटिंग के बाद फाइनल फैसला
ये भी बताया गया कि अभी फाइनल रिलीज डेट तय नहीं है. एक बार एडिटिंग का काम खत्म हो जाए उसक बाद डेट को लेकर फाइनल फैसला होगा. अब देखना होगा कि मेकर्स अपनी इस फिल्म को लेकर क्या तारीख फाइनल करते हैं. हालांकि, अगर मेकर्स ने फिल्म के बैकड्रॉप के हिसाब से स्वतंत्र दिवस के मौके पर अपनी फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया तो एक बड़ा क्लैश हो सकता है. और वो क्लैश होगा ऋतिक रोशन की फिल्म के साथ.
ऋतिक रोशन की कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है?
अगले साल ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट पहले से ही तय है. YRf स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं.
Source link