खबर फिली – Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ ऐसा रहा है जाकिर हुसैन का फिल्मी करियर – #iNA @INA

संगीत की दुनिया के उस्ताद, तबले की धुन से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले, पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत बिगड़ गई है. उन्होंने काफी कम उम्र से ही तबला बजाना शुरू कर दिया था और उसी को अपना करियर बना लिया और पूरी जिंदगी संगीत को ही समर्पण कर दी. फैंस ये दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

उस्ताद जाकिर हुसैन का संगीत की दुनिया में जो योगदान है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. संगीत के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है और पर्दे पर अपनी अदाकारी भी दिखाई है. चलिए एक नजर उनकी उन फिल्मों पर डालते हैं.

जाकिर हुसैन की डेब्यू फिल्म

साल ‘1983’ में ‘हीट एंड डस्ट’ के नाम से एक हॉलीवुड फिल्म आई थी. जाकिर हुसैन ने उसी फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. उस फिल्म में दिग्गज दिवंगत एक्टर शशि कपूर भी नजर आए थे. जाकिर हुसैन ने शबाना आजमी के साथ भी एक फिल्म की थी. उस फिल्म का नाम है- ‘साज’, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. उन्होंने जो किरदार निभाया था वो शबाना आजमी के प्रेमी का था.

इतना ही नहीं साल 2012 में आई फिल्म ‘चालीस चौरासी’ मे भी जाकिर हुसैन देखे गए थे. इसके अलावा इसी साल प्राइम वीडियो पर आई देव पटेल की फिल्म ‘मंकी मैन’ का भी वो हिस्सा रहे. इस पिक्चर में वो तबला मेस्ट्रो के ही रोल में दिखे थे.

‘मुगल ए आजम’ में मिला था ये रोल

जाकिर हुसैन को इंडियन सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में भी काम करने का ऑफर मिला था. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने सलीम का रोल प्ले किया तो वहीं जाकिर हुसैन को सलीम के छोटे का भाई का रोल मिला था. हालांकि, उन्हें उस पेशकश के लिए मना करना पड़ा था. दरअसस, उनके पिता उस्ताद अल्लाह राखा चाहते थे कि उनके बेटे का फोकस संगीत पर ही रहे. पिता की मंजूरी न मिलने की वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science