खबर फिली – पुष्पा 2 के बाद आएगी पुष्पा 3, अगले पार्ट में विजय देवरकोंडा से भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन? – #iNA @INA

अल्लू अर्जुन इस वक्त ग्लैमर की दुनिया पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे. पुष्पा पार्ट 1 ब्लॉकबस्टर रही थी. ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग और इसको लेकर जारी क्रेज़ से साफ है कि ये तो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर सकती है. इस बीच अब ‘पुष्पा’ के तीसरे पार्ट पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ गई है.
‘पुष्पा’ का तीसरा पार्ट भी आएगा और इसका नाम ‘पुष्पा: द रैमपेज’ होगा. मनोबाला विजयाबालन ने अपने एक्स हैंडल पर पुष्पा के तीसरे पार्ट को कंफर्म किया है. साउथ सिनेमा पर करीबी से नज़र रखने वाले मनोबाला ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें साउंड डिज़ाइनर रसुल पूकुट्टी कुछ क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. पीछे एक स्क्रीन है, जिसपर फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटल लिखा दिख रहा है.
#Pushpa3 CONFIRMED
pic.twitter.com/aBdMnp1g24
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 3, 2024
विजय देवरकोंडा बनेंगे विलेन?
पुष्पा 3 के कंफर्म होने के साथ ही चर्चा होने लगी है कि विजय देवरकोंडा अगले पार्ट में विलन का रोल निभाते दिखेंगे. हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. दरअसल साल 2022 में विजय ने निर्देशक सुकुमार को बर्थडे विश किया था. उस दौरान ही उन्होंने पुष्पा के तीसरे पार्ट के नाम की भी जानकारी दे दी थी. इसी वजह से अब चर्चा हो रही है कि अल्लू की फिल्म के अगले पार्ट में विजय विलेन बन सकते हैं.
एंड क्रेडिट सीन में होगा खुलासा!
कई रिपोर्ट में इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि पुष्पा 2 के एंड क्रेडिट सीन में ही मेकर्स पुष्पा 3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में भी अभी रूमर्स ही चल रही है. किसी तरह की कंफर्मेशन अभी नहीं दी गई है.
Source link