खबर मध्यप्रदेश – मोहम्मद हुसैन से बना ‘राहुल’, मैट्रिमोनियल साइट पर युवती से की दोस्ती; शादी का झांसा देकर किया रेप – INA
मोहम्मद हुसैन, जिसने खुद को ‘राहुल’ के नाम से पेश कर मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई और एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया. यह घटना 22 सितंबर को जबलपुर के लॉर्डगंज थाना क्षेत्र स्थित दर्पण होटल में हुई. 37 वर्षीय पीड़ित युवती का आरोपी से परिचय मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुआ था. मोहम्मद हुसैन ने ‘राहुल’ बनकर युवती को अपने झूठे व्यक्तित्व से प्रभावित किया. उसने शादी की बात करने का बहाना बनाया और युवती को होटल में बुलाया. होटल में उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद, जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसके अलावा, उसने युवती को धमकियां देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवती ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वह जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र की निवासी है. शिकायत दर्ज होने के बाद लॉर्डगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. इनमें दैहिक शोषण और एससी-एसटी एक्ट के तहत गंभीर आरोप शामिल हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मोहम्मद हुसैन उर्फ ‘राहुल’ को गिरफ्तार कर लिया है. लॉर्डगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के झूठे पहचान पत्र और उसकी मंशा की भी जांच की जाएगी. साथ ही आरोपी की प्रोफाइल की भी जांच की जा रही है कि उसने कितनी युवती से इस साइट के जरिए संपर्क बनाए हैं.
युवती को धोखे में रखा
कोतवाली संभाग के सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया, “आरोपी ने युवती को धोखे में रखकर शादी का झांसा दिया और होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. दोषी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर मैट्रिमोनियल साइट ने बिना आधार कार्ड के एक-दूसरे को कैसे मिलाया. इस संबंध में कंपनी को भी नोटिस भेजकर जबाब मांगा जा रहा है.
Source link