खबर फिली – Animal Park छोड़िए, रणबीर कपूर ने पार्ट 3 भी कर दिया कंफर्म, पर बॉबी देओल के फैन्स का टूट गया दिल! – #iNA @INA

रणबीर कपूर को लेकर साल 2023 के आखिर से जो माहौल बना है, उसे ही अच्छी तरह से भुनाने के लिए मेहनत की जा रही है. यूं तो रणबीर कपूर के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं, पर वो किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते. धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में ‘लव एंड वॉर’ पर काम शुरू किया है. पर जिसका इंतजार फैन्स को था, वो अब जाकर पूरा हुआ. Animal Park की शूटिंग कब शुरू होगी, एक्टर ने बताया है.

रणबीर कपूर ने हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान वहां दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. रणबीर कपूर ने ‘एनिमल पार्क’ की कहानी का खुलासा किया है. साथ ही यह सुनकर अब कंफर्म हो गया है कि पार्ट 2 से बॉबी देओल का पत्ता कट चुका है.

कितने पार्ट में आएगी एनिमल? कंफर्म हुआ

रणबीर कपूर के इंटरव्यू के छोटे-छोटे क्लिप X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या एनिमल पार्क का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है? इस पर रणबीर कपूर ने बताया कि, फिलहाल डायरेक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 2027 में शुरू होगी. हालांकि, फैन्स को इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि शूटिंग अगर 2027 में होगी, तो फिल्म के लिए 1-2 साल और मान कर चलिए. साथ ही बताया कि संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को 3 पार्ट में बनाना चाहते हैं.

रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि पहली फिल्म से ही संदीप रेड्डी वांगा के साथ आइडिया शेयर कर रहे हैं. ताकी दूसरे पार्ट के लिए कुछ नया निकलकर आ सके. पर इस बार बहुत कुछ एक्साइटिंग होने वाला है. इसके पीछे की वजह यह है कि रणबीर कपूर animal Park में डबल रोल कर रहे हैं. पहला- विलन और दूसरा- हीरो का. वहीं, पहले पार्ट की तरह ही फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ही बना रहे हैं.

‘एनिमल’ ने कितने कमाए थे?

रणबीर कपूर की एनिमल दिसंबर साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे छापे थे. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाया था. वहीं, बॉबी देओल विलन बने थे. अबरार का किरदार काफी पसंद भी किया गया था, पर अब शायद दोबारा न दिखे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News