खबर फिली – 44 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा की इस आदत के चक्कर में अमिताभ बच्चन-शशि कपूर को हुआ था नुकसान! – #iNA @INA

‘कश्मीर की कली’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली शर्मिला टैगोर बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर्स का नाम शामिल हैं. लगभग 60 साल से इस इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से शर्मिला टैगोर अपने सभी को-स्टार के अच्छी और बुरी आदतों से बखूबी वाकिफ हैं.

हाल ही में शर्मिला टैगोर ने अपने को-स्टार शत्रुघ्नसिन्हा की आदतों के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया. उन्होंने एक्टर के साथ की अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ को याद करते हुए कई किस्सs भी शेयर किए. साल 1980 में ‘दोस्ताना’ आई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में शर्मिला टैगोर और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ही जीनत अमान, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर भी शामिल थे. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न सिन्हा की आदत अमिताभ बच्चन और शशि कपूर से बिल्कुल अलग थी.

अपनी शादी तक में भी लेट थे शत्रुघ्न

इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर लेट आने के लिए फेमस थे, वहीं अमिताभ बच्चन और शशि कपूर वक्त पर आ जाते थे. शर्मिला टैगोर ने कहा, “शत्रुघ्न सिन्हा में जल्दी आने वाला जीन ही नहीं हैं, वो बायोलॉजिकल रूप से वक्त पर आने में असमर्थ हैं.” शर्मिला टैगोर ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी शादी तक में भी लेट ही पहुंचे थे.

शेड्यूल खत्म होने के बाद आते थे

उन्होंने ने बताया कि ‘दोस्ताना’ की शूटिंग के लिए सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे का शेड्यूल होता था और सटीक 2 बजे जब अमिताभ बच्चन सेट से जाते थे, तो शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी अंदर आती थी. शर्मिला टैगोर ने बताया कि दोनों एक्टर्स की टाइमिंग अलग-अलग होने की वजह से जीनत अमान ने अपना शेड्यूल उसके हिसाब से ही सेट करवाया था.

फिल्म मेकर के झड़ गए सारे बाल

शूटिंग के दौरान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देर आने की वजह से ही ‘दोस्ताना’ फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न एक साथ बहुत कम सीन में दिखे हैं. मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने कहा कि इन्हीं सब वजह से ‘दोस्ताना’ बनाने के दौरान फिल्म मेकर राज खोसला के सारे बाल झड़ गए. फिल्म में एक फ्रेम में एक्टर्स को दिखाने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल होता था. हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की भी अनबन की भी खबरें थीं.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News