खबर फिली – टीवी पर दस्तक देन वाले हैं इन सीरियल के सीक्वल, क्या ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर पड़ेगा असर? – #iNA @INA

हिंदी टेलीविजन पर पिछले कई सालों से ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार है. स्टार प्लस पर रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ 2020 में शुरू हुआ था और आज भी ये टीवी पर छाया हुआ है. पिछले कुछ महीनों में कई नए टीवी सीरियल की अनाउंसमेंट हुई है और इन सीरियल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं. आने वाले इन सभी सीरियल का पहला पार्ट खूब पॉपुलर रहा और इसलिए ही फैंस इन सीरियल के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.

अभी तक तो ‘अनुपमा’ लगभग हमेशा ही टीआरपी में आगे रहता है, लेकिन जो नए शोज आने वाले हैं, उनकी टीआरपी और भी हाई हो सकती है. और अगर ऐसा होता है तो ‘अनुपमा’ की टीआरपी पर उसका असर पड़ेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

‘सीआईडी 2’

सोनी चैनल पर ‘सीआईडी’ 1998 में शुरू हुआ था. 2018 तक ये सीरियल लगातार चला और लगभग 6 सालों के बाद ‘सीआईडी 2’ एक बार फिर से सोनी पर छाने को तैयार है. 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे ये शो दिखाया जाएगा.

‘जमाई राजा नंबर 1’

जी टीवी पर निया शर्मा और रवि दुबे के पॉपुलर शो ‘जमाई राजा’ के दो सीजन आए हैं. दोनों सीजन की अपार सफलता के बाद अब ‘जमाई राजा नंबर 1’ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो जी टीवी पर दिसंबर की लास्ट तक टेलीकास्ट होगा.

‘रफ्फू 2’

शरगुन मेहता का टीवी शो ‘रफ्फू’ सफल रहा और इस शो की टीआरपी भी हाई रही. अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आएगा और इसमें कई नए कलाकार नजर आएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘लाफ्टर शेफ 2’

कलर्स पर बीते दिनों ‘लाफ्टर शेफ’ टेलीकास्ट हुआ. इसमें कई टीवी स्टार और कॉमेडियन ने पार्टिसिपेट किया और खाना बनाते-बनाते लोगों को हंसाने का काम भी किया. पहला सीजन सफल रहा और अब खबर है कि इसका दूसरा सीजन भी आएगा, लेकिन ये 2025 के जनवरी या फरवरी तक टेलीकास्ट होगा.

‘बस इतना सा ख्वाब है’

इन सीक्वल के अलावा टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर का नया शो ‘बस इतना सा ख्वाब है’ जी टीवी पर शुरू हो चुका है. इसमें एक सीधी-सादी हाउसवाइफ की कहानी को दिखाया गया है, जिसके कई सपने हैं, लेकिन शादी के बाद परिवार को संभालना ही उसे अपना फर्ज लगता है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science