खबर फिली – फिल्मी कहानी जैसी है साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लव स्टोरी, इंटरव्यू लेने वाली से ही कर ली थी शादी – #iNA @INA

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं का नाम जब भी लिया जाएगा तो वो रजनीकांत के बिना हमेशा अधूरा रहेगा. रजनीकांत ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें नॉर्थ से लेकर साउथ तक सभी पसंद करते हैं. रजनीकांत ने अपने अब तक के करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और हिंदी भाषाओं की लगभग 170 फिल्में की हैं. रजनीकांत फिल्मों में एक्शन तो करते ही हैं लेकिन रोमांटिक सीन भी उनका बिल्कुल अलग होता है.

अगर असल जिंदगी की लव स्टोरी की बात करें तो वो भी रजनीकांत की बिल्कुल अलग थी. सालों पहले उनका इंटरव्यू लेने जो जर्नलिस्ट आई थी रजनीकांत ने उससे ही शादी कर ली थी. रजनीकांत ने अपने प्यार को अफेयर तक नहीं रखा बल्कि उनसे शादी की और आज भी साथ निभा रहे हैं.

रजनीकांत और ललिका की लव स्टोरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता से पहले रजनीकांत की लाइफ में एक मेडिकल स्टूडेंट निर्मला आई थीं. जब वो बस कंडक्टर थे तब वो उन्हें डेट करते थे. कई जगहों पर रजनीकांत ने इंटरव्यू में बताया था कि निर्मला ने ही उन्हें एक्टिंग के लिए इनकरेज किया था. अध्यर फिल्म इंस्टिट्यूट का फॉर्म भी निर्मला ने भी भरवाया था और उनका सलेक्शन हुआ. इसके बाद रजनीकांत फिल्में करने में और निर्मला अपनी मेडिकल की पढ़ाई में इतने मशरूफ हुए कि एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट ही खो बैठे.

View this post on Instagram

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)

सालों बाद रजनीकांत की लाइफ में एक और लड़की आईं जिनका नाम लता रंगाचारी है. लता एथिराज कॉलेज ऑफ वुमन में पढ़ती थीं और कॉलेज की मैग्जीन के लिए उन्हें रजनीकांत का इंटरव्यू लेने के लिए सिलेक्ट किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत को लता से पहली नजर में प्यार हुआ था.

इंटरव्यू खत्म होते ही रजनीकांत ने लता को डायरेक्ट शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. पहले तो लता घबरा गईं लेकिन उस समय रजनीकांत स्टार बन गए थे इसलिए लता मना नहीं कर पाईं. उन्होंने कहा कि शादी के लिए उन्हें उनके पैरेंट्स से बात करनी होगी और रजनीकांत ने ऐसा ही किया. 6 फरवरी 1981 को तिरुपति के बालाजी मंदिर में रजनीकांत ने लता से शादी कर ली थी. लता और रजनीकांत आज भी साथ हैं और खुश हैं. इनकी दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या भी फिल्म लाइन से ही जुड़ी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Aishwaryaa Rajinikanth (@aishwaryarajini)

74 के हो जाएंगे इंडियन सिनेमा के ‘थलाइवा’

12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक के मैसूर मराठी हिंदू परिवार में शिवाजी राव गायकवाड़ का जन्म हुआ जिन्हें आमतौर पर सभी रजनीकांत कहते हैं. रनजीकांत के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल थे और मां घरेलू महिला थीं. रजनीकांत ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और फैमिली को सपोर्ट करने के लिए बस कंडक्टर की नौकरी भी की. बस में ही रजनीकांत पैसेंजर को एंटरटेन करने के लिए कुछ ना कुछ करते थे और ये उन्हें अच्छा लगता था.

वहीं उन्हें फिल्मों में जाने का आइडिया आया और किस्मत से फिल्म मिल भी गई. 1975 में रजनीकांत की पहली तमिल फिल्म अपूर्वा आई थी जिसमें उनका छोटा सा रोल था. इसके बाद रजनीकांत का सिक्का जमा और अपनी मेहनत से उन्होंने इंडियन सिनेमा में अपना नाम दर्ज कर दिया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News