खबर फिली – प्रभास से भिड़ने आ रहे सनी देओल, क्लैश के चक्कर में कहीं पिट न जाए ‘जाट’! – #iNA @INA

साल 2025 में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों पर काम चल रहा है. इसमें सनी देओल की ‘जाट’ भी शामिल है. इस वक्त वो इस फिल्म को लेकर चर्चा में भी हैं. इसके पीछे की वजह है ‘पुष्पा 2’. इस पिक्चर के साथ सनी देओल की फिल्म का टीजर आया है. फिल्म में खूब सारा एक्शन होने वाला है. पर कहीं पूरा मामला खराब न हो जाए. क्या प्रभास से भिड़ने वाले हैं सनी देओल?

कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी. सनी देओल ने ‘जाट’ के चक्कर में अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की रिलीज डेट बदल दी है. पिक्चर 24 जनवरी, 2025 में रिलीज की जाएगी. पर बॉलीवुड हंगामा से मिले नए अपडेट के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को 10 अप्रैल को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. पर असली मामला इधर ही फंस गया है. 10 अप्रैल, 2025 को प्रभास की ‘द राजा साब’ आ रही है.

प्रभास वर्सेज सनी देओल, किसकी होगी जीत?

13 अप्रैल, 2025 को बैसाखी का त्योहार है. ऐसे में आसपास कोई बड़ी हिंदी फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही. तो मेकर्स का पूरा फोकस है कि फेस्टिवल का फायदा उठाया जाए. क्योंकि नॉर्थ इंडिया में सनी देओल का अपना फैन बेस है. ‘जाट’ के मेकर्स 10 अप्रैल को ही फिल्म रिलीज करना चाहते हैं. यूं तो डेट का अबतक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. पर ऐसा होता है तो प्रभास की ‘राजा साब’ से टक्कर कंफर्म है.

प्रभास की फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को आ रही है. इसका ऐलान लंबे वक्त पहले ही कर दिया गया था. इस तेलुगु फिल्म में प्रभास का डबल रोल होने वाला है. वहीं उनके साथ पिक्चर में मालविका मोहनन और संजय दत्त भी काम कर रहे हैं. ऐसे में यह फिल्म सनी देओल को नॉर्थ इंडिया में कड़ी टक्कर देगी.

क्यों सनी देओल की जाट पर खतरा?

सनी देओल की हाई एनर्जी वाली फिल्म ‘जाट’ को Gopichand Malineni डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं वो फुल एक्शन वाले अंदाज में दिखेंगे. साथ ही ‘गदर 2’ के बाद उन्हें लेकर माहौल भी सेट है. लेकिन प्रभास जैसे पैन इंडिया स्टार के सामने फिल्म लाना नुकसान कराएगा. फिल्म कितना भी अच्छा परफॉर्म कर ले, फिर भी प्रभास का अपना फैन बेस है. मेकर्स की ऐसी कोई मजबूरी भी नहीं है कि फिल्म को जबरदस्ती एक साथ क्लैश करवाया जाए. यह तो जानबूझकर खतरे से खेलने वाली बात है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science