खबर फिली – अधूरे ऑफिस में हुई थी पहली मीटिंग..अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ से जुड़ी ये 5 बातें कर देंगी हैरान – #iNA @INA

पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 5 दिसंबर 2024 को ये फिल्म पूरे देशभर में रिलीज होने जा रही है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं. जिस तरह से पुष्पा के पार्ट 1 में सामंथा का धमाकेदार डांस नंबर शामिल किया गया था, ठीक उसी तरह से पुष्पा 2 में भी एक एनर्जी से भरा डांस नंबर देखने मिलने वाला है. लेकिन इस बार सामंथा ने नहीं, बल्कि श्रीलीला ये डांस नंबर परफॉर्म करने वाली हैं. ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन ने अपने 5 साल खर्च किए हैं. पुष्पा 2 के रिलीज से पहले इस शानदार फिल्म से जुड़ी 5 अनसुनी और दिलचस्प बातें जान लेते हैं.

टूटी हुई बिल्डिंग के टेरेस पर की पहली मीटिंग

आलू अर्जुन पुष्पा की मीटिंग अपने नए ऑफिस में करना चाहते थे. लेकिन तब उनका ऑफिस बन रहा था. उनकी पुरानी बिल्डिंग तोड़कर वहां नया कंस्ट्रक्शन शुरू होने वाला था. फिर क्या था, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के निर्देशक सुकुमार को फोन लगाया और उन्होंने कहा कि मुझे ये मीटिंग मेरे ऑफिस की जगह पर ही करनी है. दोनों ने टेरेस पर बैठकर चाय पीते हुए ये मीटिंग की. एक नॉर्मल ऑफिस की तरह न इस ऑफिस की दीवारें थीं, न कोई छप्पर. लेकिन उनकी फिल्म ने छप्पर फाड़कर कमाई जरूर की.

फिल्म के नाम की जगह शेयर हुआ था पूरा पोस्टर

संस्कृत की तरह तेलुगू भाषा में भी पुष्पा का मतलब फूल होता है. आमतौर पर जब ये नाम सुनते हैं, तब लगता है कि ये कोई शांत स्वाभाव वाला इंसान होगा. जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के नाम की घोषणा होने वाली थी, तब उनके निर्देशक दोस्त हरी शंकर ने उनसे कहा कि पुष्पा नाम एक मास हीरो के लिए बहुत सॉफ्ट लगता है, आप कोई पावरफुल नाम क्यों नहीं रखते? अल्लू अर्जुन ने जब पुष्पा के निर्देशक सुकुमार से ये बात की. तब उन्होंने कहा कि एक काम करते हैं, सिर्फ फिल्म के नाम का ऐलान नहीं करते, बल्कि पोस्टर लॉन्च करते हुए फिल्म के नाम की घोषणा करते हैं.

पोस्टर लॉन्च करने के पीछे वजह बताते हुए सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से कहा कि हम सॉफ्ट नाम का एक ऐसा स्ट्रॉन्ग इंसान दिखाएंगे, जिसे देखकर ऑडियंस को शॉक लगेगा और इस कंट्रास्ट से लोगों की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी.

पूरा हुआ नेशनल अवॉर्ड का सपना

अल्लू अर्जुन का कहना है कि जब उन्होंने पुष्पा की शूटिंग शुरू की, तब उन्होंने अपने निर्देशक से कहा था कि मुझे इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड चाहिए और इस बार मैं कुछ कदम और आगे बढ़ना चाहता हूं, मुझे इस बार नेशनल अवॉर्ड क लिए कोशिश करनी है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि वो जरूर कोशिश करेंगे कि वो अल्लू अर्जुन को इस तरह से पेश करें कि सब लोगों को ये लगे कि अल्लू अर्जुन को ही नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. आखिरकार उनका ये सपना भी पूरा हुआ. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने न सिर्फ नेशनल अवॉर्ड जीता, बल्कि अल्लू अर्जुन को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि 69 साल में पहली बार किसी तेलुगू एक्टर को ‘बेस्ट एक्टर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

पुष्पा की वजह से पूरा हुआ 20 साल का सपना

बहुत कम लोग जानते हैं कि म्यूजिक कंपोजर और सिंगर डीएसपी यानी देवी श्री प्रसाद अल्लू अर्जुन के बचपन के दोस्त हैं. वे दोनों चेन्नई से हैं. अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो अक्सर अपने दोस्त से कहते थे कि मेरे लिए हिंदी फिल्म करना मुश्किल है. लेकिन तुम आसानी से हिंदी फिल्म के लिए म्यूजिक दे सकते हो. लेकिन देवी प्रसाद उनसे कहते थे कि नहीं, आप ही एक हिंदी फिल्म शुरू कीजिए और आपके साथ मैं भी हिंदी फिल्म करूंगा. अल्लू अर्जुन के लिए हिंदी फिल्म करना किसी सपने से कम नहीं था और इसलिए वो अपने दोस्त को समझाते थे कि शायद मैं हिंदी फिल्म कभी कर नहीं पाऊंगा. लेकिन तुम अपना टैलेंट लेकर वहां जाओ. लेकिन दोनों ने पुष्पा से ही हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू किया और दोनों को नेशनल अवार्ड भी मिला.

पुष्पा 2 का पोस्टर

अल्लू अर्जुन को जब ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार ने ये बताया था कि ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर में आपको औरत की तरह कपड़े पहनने होंगे, तब उन्होंने फिल्म के निर्देशक से पूछा था कि क्या आप पागल हो गए हो? लेकिन निर्देशन ने अल्लू अर्जुन को अपना पक्ष समझाया और अल्लू अर्जुन भी इस तरह के फोटोशूट के लिए राजी हो गए. दो फोटोशूट के फेल होने के बाद आखिरकार अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने फोटोशूट पूरा किया और अल्लू अर्जुन का कहना है कि मां काली जैसे दिखने वाले उनके इस लुक ने फिल्म को अलग मुकाम पर लाकर रख दिया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News