खबर फिली – मैं कोई दूध मलाई नहीं…नेहा भसीन ने लगाई रैपर्स को लताड़, बेतुके लिरिक्स सुन-सुनकर भड़का सिंगर का गुस्सा – #iNA @INA
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकीं सिंगर नेहा भसीन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके चर्चा में बने रहने का कारण है सिंगर का इंस्टाग्राम पोस्ट. वैसे तो नेहा भसीन अपने पोस्ट के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. नेहा इस बार अपनी पोस्ट में मेल रैपर्स पर काफी नाराज होती हुई नजर आई हैं. आइए जानते हैं कि क्या माजरा है-
नेहा भसीन ने बीते बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में लिखा था, मैं उन ऐवरेज मेल रैपर्स से परेशान हो गई हूं, जो अपने गाने में महिलाओं के लिए अजीबोगरीब बातें बोलते हैं और सभी इंडियन पुरुष और महिलाओं को इससे कोई दिक्कत ही नहीं है. क्या इंडिया में हिप्पोक्रेसी की कोई लिमिट है? लड़का करे तो भाई डूड और लड़की करे तो कैरेक्टर ढीला.
मैं बंटा की बोतल नहीं हूं
बिना किसी मेल रैपर का नाम लिए नेहा भसीन ने आगे कहा, मेरे पास कोई पिंजरा नहीं है, जिसे मैं खोलना चाहती हूं. मैं कोई दूध मलाई नहीं हूं और बंटा की बोतल तो बिल्कुल भी नहीं हूं. अब बड़े हो जाओ. नेहा भसीन की इस पोस्ट को कुछ लोग तो सही बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग नेहा को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इसपर कमेंट किया, तुम्हारा कैरेक्टर ढीला ही है. इस यूजर को आड़े हाथों लेते हुए नेहा ने रिएक्ट किया, जितने भी फ्रस्टेटेड लोग हैं, वो ऐसा ही महसूस करते हैं.
नेहा भसीन वर्कफ्रंंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा भसीन ने फिल्म इंडस्ट्री में कई म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. उन्होंने गुंडे का अस्सलाम-ए-इश्कुम गाना, मेरे ब्रदर की दुल्हन, स्वैग से स्वागत जैसे गानों में अपनी आवाज दी है. सिंगर अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर हेल्थ से जुड़ी जानकारियां देती रहती हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि जब वह टीनएज में थीं तो उनको प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर नाम की गंभीर बीमारी हो गई थी.
Source link